बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के गौरेला में रेलवे ट्रैक पर स्लैब रखने का मामला सामने आया, जिसने एक बड़ी दुर्घटना को न्योता दिया. आरोपी पवन सिंह, जो भनवारटंक स्थित माता के मंदिर से लौट रहा था, ने अपने गैरजिम्मेदाराना कदम से हजारों यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी. आरपीएफ ने पेंड्रा रोड पर सक्रिय कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का दावा है कि वह ट्रेन रोककर उसमें चढ़ना चाहता था, पर उसकी ये मासूम कोशिश बड़े हादसे का कारण बन सकती थी.
ट्रैक पर स्लैब रखने की चौंकाने वाली वजह
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि बारिश में भीगने और ट्रेन की जानकारी न होने के कारण उसने ट्रैक के रास्ते गौरेला जाने का फैसला किया. उसने ट्रैक की नाली से स्लैब उठाकर तीन जगहों पर रख दिए. इन स्लैब्स में से एक से हीराकुंड एक्सप्रेस का इंजन टकरा गया. शुक्र है कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई.
टनल और नालियां बन गईं खतरे का कारण
आरोपी ने जिस स्लैब का इस्तेमाल किया, वह टनल के पास की पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली का हिस्सा था. जानकारी के अभाव में उसने ये कदम उठाया, जो किसी आपराधिक इरादे से प्रेरित नहीं था. हादसे के बाद वह डर गया और ट्रेन रुकने के बाद भी उसमें चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. रात के समय रेलवे ट्रैक पर घूमना और इस तरह की हरकत न केवल खतरनाक है, बल्कि कानूनन भी गलत है.
आरपीएफ की सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) सक्रिय हुई और ट्रैकमैन को सतर्क कर दिया. आरोपी ट्रैक पर चलते हुए नजर आया और ट्रैकमैन ने सूझबूझ से उसे आरपीएफ को सौंप दिया. आरोपी के खिलाफ धारा 153 और 174(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया और कोर्ट में पेश किया गया. उसे जेल भेज दिया गया है.
लापरवाही बन सकती है हादसे का कारण
ट्रेन रोकने या अन्य गैरजरूरी हरकतों के कारण पूरे रेलवे सिस्टम और यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. यह न केवल आपराधिक है, बल्कि इंसानी जिंदगियों के साथ खिलवाड़ है. रेलवे ट्रैक पर चलना, स्लैब रखना या कोई भी अवांछनीय हरकत कानूनन अपराध है. ऐसी घटनाओं से बचें और जिम्मेदारी से पेश आएं.
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
36 नेताओं की निगम, मंडल और आयोग में नियुक्तियां, अब जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार!
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft