जांजगीर. शहर के पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी यूट्यूबर इशिका शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणाें से पर्दा नहीं उठा है. एसपी जब प्रेस कांफ्रेंस लेंगे तब इसका खुलासा करेंगे. खास ये कि जब इशिका के मम्मी-पापा ने कोरबा से वीडियो कॉल किया था तब इशिका व उसके भाई आर्यन के साथ आरोपी रोहन पांडेय भी मौजूद था. फिर घटना के बाद से वह फरार हो गया था.
बीते सोमवार को जांजगीर के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका की हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. साक्ष्य जुटाने के लिए पत्रकार गोपाल शर्मा का बयान दर्ज किया गया तो उन्होंने बताया कि वारदात के समय वे अपनी पत्नी के साथ कोरबा में थे. तब घर में इशिका और आर्यन मौजूद थे. रविवार की रात उन्होंने वीडियो कॉल किया तब घर में इशिका व आर्यन के साथ ही रोहन पांडेय भी मौजूद था, जो उनका परिचित है. हालांकि तब उस पर किसी तरह का शक उन्हें नहीं था. बाद में इशिका की मौत की खबर आई.
वहीं इस घटना के बाद से रोहन फरार था. ऐसे में पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. आखिरकार रोहन और फिर उसके सहयोगी दोनों को हिरासत में ले लिया गया. उनसे पूछताछ कर अन्य साक्ष्य भी जुटा लिए गए हैं. अब पीसी में एसपी बताएंगे कि आखिर इस वारदात को रोहन ने किस वजह से अंजाम दिया है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft