जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में बैंक में सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया गया है. वहीं इसमें कामयाबी नहीं मिलने पर चोर ने वहां आग लगा दी, जिससे रिकॉर्ड रूम में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं.
घटना शनिवार की देर रात हुई है. पत्थलगांव के थाना प्रभारी भानू प्रताप चंद्राकर का कहना है कि रात्रिकालीन गश्त के दौरान उन्होंने देखा कि रायगढ़ रोड में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के भवन से धुआं उठ रहा है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही बैंक मैनेजर को भी फोन कर जानकारी दी.
जब आग पर काबू पा लिया गया तो पुलिस ने मौके की जांच की. इसमें पता चला कि बैंक की दीवार में छेद किया गया है. फिर सीसीटीवी के फुटेज को देखा गया. इसमें एक नकाबपोश चोर नजर आया. वहीं बैंक मैनेजर ने सभी लाकर की जांच की तो पता चला कि सभी रकम पूरी तरह सुरक्षित है. सारे लॉकर भी सुरक्षित हैं. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft