Friday ,November 22, 2024
होमजुर्मचेकिंग में 11 लाख कैश मिलने पर हड़कंप, खुद बताया बेहिसाब, पुलिस ने आईटी से किया संपर्क...

चेकिंग में 11 लाख कैश मिलने पर हड़कंप, खुद बताया बेहिसाब, पुलिस ने आईटी से किया संपर्क

 Newsbaji  |  Sep 06, 2023 11:53 AM  | 
Last Updated : Sep 06, 2023 11:53 AM
जांजगीर के नेशनल हाईवे में करुमहूं के पास मिली बेहिसाब नकदी.
जांजगीर के नेशनल हाईवे में करुमहूं के पास मिली बेहिसाब नकदी.

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पुलिस सख्त हो गई है और जगह-जगह नाकेबंदी कर अवैध तरीके से नकदी और दूसरे सामान की सप्लाई पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले में नेशनल हाईवे पर करुमहूं गांव के पास 11 लाख से ज्यादा का कैश मिला है. खास ये कि पकड़े गए युवक ने खुद इसे बेहिसाब बताया है. अब पुलिस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से संपर्क कर रही है.

जांजगीर पुलिस द्वारा चुनाव व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब पकड़ने की कारवाई, संदिग्ध व्‍यक्तियो की चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में नेशनल हाईवे पर बिलासपुर जिले की सीमा पर मुलमुला पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान ही ये बेहिसाब पैसा म‍िला है.

ड्राइवर के पास था कैश
बता दें कि पुलिस ने जांच के दौरान बिलासपुर की ओर से अकलतरा की ओर आ रही ग्रैंड विटारा कार नंबर नंबर सीजी 11/ 4933 को रुकवाया. उसमें ड्राइवर के अलावा दो युवक और सवार थे, जिनकी कार समेत तलाशी शुरू की.  वहीं ड्राइवर मोहम्मद यूसुफ सौदागर के पास रखे गए काले रंग की बैग को चेक करने पर उसमें 500 से लेकर 100, 200, 50 व  10 रुपये के नोटों के साथ कुल 11 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी मिली. उसे जब्त कर लिया गया.

 खुद लिखा- बिल न हिसाब
पुलिस की पूछताछ में युवक ने खुद को अकलतरा का रहने वाला बताया. वहीं नकदी रकम रखने के संबंध में धारा 91 का नोटिस दिया गया. तब उसमें खुद ड्राइवर ने लिखित दिया है कि मेरे पास रखे गए  रुपये के संबंध में कोई वैध दस्तावेज बिल व हिसाब नहीं है. इसी आधार पर मामले को आईटी को देने की कवायद की जा रही है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft