Friday ,October 18, 2024
होमजुर्मयूपी में पत्रकारों को करना पड़ रहा प्रदर्शन, आंख पर काली पट्टी बांधने पर मजबूर,बलिया में पत्रकारों पर हुई कार्रवाई का विरोध...

यूपी में पत्रकारों को करना पड़ रहा प्रदर्शन, आंख पर काली पट्टी बांधने पर मजबूर,बलिया में पत्रकारों पर हुई कार्रवाई का विरोध

 Newsbaji  |  Apr 07, 2022 03:48 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट के पेपर लीक के मामले में बलिया जिले के पत्रकारों को प्रशासन ने जांच के नाम पर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। जिसके विरोध में बाराबंकी जिले के पत्रकारों ने आंख पर काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। साथ ही बाराबंकी डीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।

आंखों पर पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन
बता दें कि, बाराबंकी जनपद के गन्ना संस्थान में बाराबंकी जिले के पत्रकार साथियों ने बलिया में हुए पेपर लीक मामले में पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। साथ ही पत्रकार सरफराज वारसी ने कहा कि देश का चौथा स्तंभ पत्रकार है। लेकिन आज के समय में यह चौथा स्थान में सबसे कमजोर हो गया है। हम सच्चाई दिखाने का प्रयास करते हैं तो शासन-प्रशासन उल्टा हमें जेल भेजने का काम करता है। यही बलिया में पत्रकारों के साथ हुआ है।

डीएम बाराबंकी को सौंपा ज्ञापन
जानकारी के अनुसार, बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र डीएम की निगरानी में रखे जाते हैं। उसके बावजूद पेपर लीक हो गया। सबसे बड़ी तो नाकामी बलिया के डीएम की है। उनको सस्पेंड करना चाहिए, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टा सच्चाई दिखाने और छापने वाले पत्रकारों को जांच के नाम पर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया। इसलिए हम सभी पत्रकार साथियों के साथ में आंख पर काली पट्टी बांधकर इस पूरे मामले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है। इसके अलावा डीएम बाराबंकी को ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिसमें मांग की गई है कि आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और पत्रकारों को सम्मानपूर्वक रिहा किया जाना चाहिए।

अब तक 46 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में अब तक अब तक 46 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें एक डीआईओएस, 4 प्रबंधक, 3 प्रधानाचार्य, 10 शिक्षक, 5 प्राइवेट कोचिंग शिक्षक और 3 क्लर्क समेत कई नाम शामिल हैं। इसके लिए बलिया पुलिस ने 7 टीमों का गठन किया था. 30 मार्च अंग्रेजी विषय का दूसरी पाली का प्रश्न पत्र लीक हुआ था। इसके बाद यूपी के 24 जिलों दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft