भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में ऑनलाइन सट्टा एप संचालित कर रहे युवकों का गैंग अब बड़ी वारदात से भी नहीं चूक रहे हैं. वसूली के लिए भोपाल समेत देश के अलग-अलग जगहों से लोगों की किडनैपिंग कर उनके परिजनों से रकम वसूल रहे हैं. ताजा मामले में धमतरी के एक युवक को भोपाल से किडनैप कर लाया गया था. हालांकि पुलिस ने युवक को छुड़ा लिया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
बता दें कि ऑनलाइन सट्टा गैंग के लोग दुबई पहुंच चुके हैं, ताकि स्थानीय व भारतीय पुलिस की पहुंच से दूर रह सकें. वहां से वे न सिर्फ ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट कर रहे हैं, बल्कि अपने गुंडों के जरिए वसूली भी करा रहे हैं.
इन्हें दी वसूली की जिम्मेदारी
मामले की जानकारी देते हुए सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि भिलाई के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई से पूरे देश में ऑनलाइन सट्टा एप संचालित कर रहे हैं. जबकि वसूली के लिए उन्होंने भिलाई के 18 नंबर रोड निवासी दीपक नेपाली को काम पर लगा रखा है. वह अपने गुर्गों को भेजकर वसूली के लिए संबंधित व्यक्ति का किडनैप कराता है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई और अब कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
होटल से छुड़ाया
धमतरी निवासी रामकृष्ण साहू ने सुपेला टीआई को फोन कर बताया कि उसके बेटे योगेश साहू और दोस्त सन्नी सिन्हा को किडनैप कर भोपाल से भिलाई लाया गया है और उन्हें सुपेला के एक होटल में रखा गया है. वहां उनकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है. मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंची तब भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा ने टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की. पुलिस होटल पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए. दोनों लड़कों को छुड़ाया गया. साथ ही तलाशी अभियान चलाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इनकी हुई गिरफ्तारी
इनकी हुई जब्ती
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft