Saturday ,November 23, 2024
होमजुर्मकिराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा, 5 पकड़ाए, दूसरे राज्यों से जुड़े तार, खातों की जांच से बड़े खुलासे की उम्मीद...

किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा, 5 पकड़ाए, दूसरे राज्यों से जुड़े तार, खातों की जांच से बड़े खुलासे की उम्मीद

 Newsbaji  |  Jun 24, 2023 01:41 PM  | 
Last Updated : Jun 24, 2023 03:18 PM

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 5 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सभी के खाते और मोबाइल जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है. माना जा रहा है कि इससे बड़े मामले का भांडाफोड़ होगा. बहरहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि ऑनलाइन सट्टा महादेव एप के जरिए देशभर में और विदेश में भी सट्टा खिलाए जाने के मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कई आरोपियों के पकड़े जाने और उनसे पूछताछ व मोबाइल और बैंक खातों का ड‍िटेल निकलवाने के बाद कई जानकारियां हासिल की है. इसी के तहत अंतरराज्यीय और विदेश तक में इसे ऑपरेट करते हुए सट्टा ख‍िलाए जाने का पता चला. उसी के आधार पर भिलाई पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इन 5 आरोपियों की धरपकड़ की गई है.

ऐसे हुआ खुलासा
बता दें कि महादेव एप का मामला सामने आने के बाद पुलिस लगातार इनपुट के आधार पर छापामार कार्रवाई कर रही है. साइबर सेल भी इसमें मदद कर रही है. इसी कड़ी में जामुल पुलिस ने पिछले दिनों की गई कार्रवाई के आधार पर सबूत जुटाए थे. इसी आधार पर एसपी शलभ सिन्हा ने टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ करने के आदेश दिए. संयुक्त टीम ने जामुल क्षेत्र के फौजी नगर स्थित किराए के मकान में दबिश दी, तब मौके से ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट करने के सभी सामान के साथ आरोपियों को पकड़ लिया.

ये सामान किए जब्त
पुलिस ने इस दौरान आरोपियों से एक लैपटॉप, 13 मोबाइल सेट, एटीएम कार्ड,चेकबुक और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं.

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • अमित कुमार राजभर 23 वर्ष, आदर्श नगर कैंप 1 भिलाई.
  • विशाल कुमार राय 19 वर्ष, कैंप 1 संग्राम चौक भिलाई.
  • गुड्डू राजा 22 वर्ष, नंदनीरोड सुभाष नगर शिव मंदिर के पास भिलाई.
  • दीपक साव 22 वर्ष, सुभाष नगर खेल मैदान के पास भिलाई.
  • सुनील सिंह 30 वर्ष, ईडब्ल्यूएस 376 हाउसिंग बोर्ड जामुल भिलाई.

खातों व मोबाइल की जांच से खुलेंगे राज
पुलिस अब जब्त लैपटॉप, मोबाइल और बैंक खातों की जांच कराएगी. इससे उम्मीद की जा रही है कि उनके नेटवर्क का खुलासा होगा और इससे कई और गिरफ्तारियां होने की बात कही गई है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft