बिलासपुर/भिलाई. जामुल (दुर्ग) और बिलासपुर पुलिस के सहयोग से बिलासपुर के राजकिशोर नगर से आरोपियों को सट्टे के सामान के साथ पकड़ा गया है. ये यहां ब्रांच बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में से शैलेंद्र सिंह भिलाई व दुर्ग के भाजयुमो नेताओं से जुड़ा हुआ है. जबकि उसकी मां पूर्व में कांग्रेस से पार्षद का लड़ चुकी है.
महादेव एप से जुड़े मामले की जांच से मिला लिंक
बता दें कि दुर्ग जिले में महादेव एप के जरिए आनलाइन सट्टा खिलाने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में एंटी क्राइम साइबर यूनिट और जामुल थाने की टीम ने कार्रवाई कर सबूत जुटाए थे. 5 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई. उनसे पूछताछ में पता चला कि बिलासपुर के राजकिशोर नगर में उनका एक अन्य ब्रांच संचालित हो रहा है.
किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा
सूचना मिलने पर दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बिलासपुर एसपी संतोष सिंह को इसकी जानकारी दी. फिर दुर्ग व बिलासपुर के पुलिस अफसरों ने मिलकर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा और थाना प्रभारी जामुल याकूब मेनन के साथ मिलकर राजकिशोर नगर में क किराए के मकान में दबिश दी गई. मौके से ऑनलाइन सट्टे का पूरा जखीरा व आरोपी भी रंगे हाथों पकड़े गए.
महादेव व रेड्डी अन्ना एप से सट्टा, 7 पकड़ाए
इस कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी आनलाइन सट्टा महादेव ब्रांच 121 व रेड्डी बुक 421 के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं. मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 4 लेपटॉप, 23 मोबाइल सेट, एटीएम कार्ड, चेकबुक व दस्तावेज जब्त किए गए हैं. अब आगे की कार्रवाई जामुल थाने में की जा रही है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
शैलेंद्र है बीजेवाईएम नेताओं का करीबी
इस मामले में मुख्य आरोपी शांतिनगर सुपेला निवासी शैलेंद्र सिंह बीजेवाईएम यानी भाजयुमो के कई नेताओं से जुड़ा हुआ है. वह उनके कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचाता है और सोशल मीडिया पर भी सक्रियता रहती है. जबकि उसकी मां पूर्व में कांग्रेस के टिकट से पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है. आरोपी शैलेंद्र का जामुल थाने में ही धोखाधड़ी के दर्ज मामले में आरोपी भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल परिहार से भी अच्छे ताल्लुकात बताए जाते हैं.
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft