Saturday ,October 19, 2024
होमजुर्मभाजयुमो नेताओं का करीबी ऑनलाइन सट्टा मामले में गिरफ्तार, मां कांग्रेस से लड़ चुकी चुनाव...

भाजयुमो नेताओं का करीबी ऑनलाइन सट्टा मामले में गिरफ्तार, मां कांग्रेस से लड़ चुकी चुनाव

 Newsbaji  |  Jun 26, 2023 02:10 PM  | 
Last Updated : Jun 26, 2023 02:11 PM
जामुल पुलिस ने बिलासपुर के राजकिशोर नगर से ऑनलाइन सट्टे का ब्रांच चलाने वालों को पकड़ा है.
जामुल पुलिस ने बिलासपुर के राजकिशोर नगर से ऑनलाइन सट्टे का ब्रांच चलाने वालों को पकड़ा है.

बिलासपुर/भिलाई. जामुल (दुर्ग) और बिलासपुर पुलिस के सहयोग से बिलासपुर के राजकिशोर नगर से आरोपियों को सट्टे के सामान के साथ पकड़ा गया है. ये यहां ब्रांच बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में से शैलेंद्र सिंह भिलाई व दुर्ग के भाजयुमो नेताओं से जुड़ा हुआ है. जबकि उसकी मां पूर्व में कांग्रेस से पार्षद का लड़ चुकी है.

महादेव एप से जुड़े मामले की जांच से मिला लिंक
बता दें कि दुर्ग जिले में महादेव एप के जरिए आनलाइन सट्टा खिलाने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में एंटी क्राइम साइबर यूनिट और जामुल थाने की टीम ने कार्रवाई कर सबूत जुटाए थे. 5 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई. उनसे पूछताछ में पता चला कि बिलासपुर के राजकिशोर नगर में उनका एक अन्य ब्रांच संचालित हो रहा है.

किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा
सूचना मिलने पर दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बिलासपुर एसपी संतोष सिंह को इसकी जानकारी दी. फिर दुर्ग व बिलासपुर के पुलिस अफसरों ने मिलकर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा और थाना प्रभारी जामुल याकूब मेनन के साथ मिलकर राजकिशोर नगर में क किराए के मकान में दबिश दी गई. मौके से ऑनलाइन सट्टे का पूरा जखीरा व आरोपी भी रंगे हाथों पकड़े गए.

महादेव व रेड्डी अन्ना एप से सट्टा, 7 पकड़ाए
इस कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी आनलाइन सट्टा महादेव ब्रांच 121 व रेड्डी बुक 421 के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं. मौके से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 4 लेपटॉप, 23 मोबाइल सेट, एटीएम कार्ड, चेकबुक व दस्तावेज जब्‍त किए गए हैं. अब आगे की कार्रवाई जामुल थाने में की जा रही है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • शैलेन्द्र सिंह पिता निर्मल सिंह 27 साल, शांति नगर सुपेला भिलाई.
  • जसवंत सिंह पिता हरभजन सिंह 32 साल, शांति नगर सुपेला भिलाई.
  • रोशन सिंह पिता देवेन्द्र सिंह 28 साल, जी सेक्टर 04 स्ट्रीट 32 भिलाई.
  • निलेश कुमार पिता ओम प्रकाश साहू, 19 साल, ग्राम सोनहत जिला कोरिया.
  • मनीष टारोन पिता जगदीश टारोन 34 साल, एमआईजी 1/125 भिलाई.
  • भूपेंद्र कुमार पिता इंदल सिंह, 22 साल, स्ट्रीट 01 ब्लॉक 2 सेक्टर 5 भिलाई.
  • दीपक सिंह पिता देवेन्द्र सिंह 27 साल, ग्राम इदरीशपुर जिला बागपत उत्तर प्रदेश.

शैलेंद्र है बीजेवाईएम नेताओं का करीबी


इस मामले में मुख्य आरोपी शांतिनगर सुपेला निवासी शैलेंद्र सिंह बीजेवाईएम यानी भाजयुमो के कई नेताओं से जुड़ा हुआ है. वह उनके कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचाता है और सोशल मीडिया पर भी सक्रियता रहती है. जबकि उसकी मां पूर्व में कांग्रेस के टिकट से पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है. आरोपी शैलेंद्र का जामुल थाने में ही धोखाधड़ी के दर्ज मामले में आरोपी भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल परिहार से भी अच्छे ताल्लुकात बताए जाते हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft