Friday ,November 22, 2024
होमजुर्मOnline Betting App: लोटस ऐप के लिए दूसरों के बैंक खातों का दुरुपयोग, बैंक मैनेजर व कर्मी भी अरेस्ट...

Online Betting App: लोटस ऐप के लिए दूसरों के बैंक खातों का दुरुपयोग, बैंक मैनेजर व कर्मी भी अरेस्ट

 Newsbaji  |  Jun 24, 2024 04:16 PM  | 
Last Updated : Jun 24, 2024 04:16 PM
पकड़े गए आरोपी.
पकड़े गए आरोपी.

रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्रतिबंधित महादेव सट्टा ऐप और लोटस ऐप के जरिए अवैध पैसों के लेनदेन के लिए ग्रामीणों के बैंक खातों का दुरुपयोग किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके दो सदस्यों और रायगढ़ के इंडसइंड बैंक प्रबंधक और कर्नाटका बैंक के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

ऐसे हुआ खुलासा
ग्रामीण जीवन साहू को उसके खाते में रकम लेन-देन की जानकारी मोबाइल मैसेज और ई-मेल पर मिलने लगी. जब उसने इस बारे में बैंक मैनेजर दिनेश यादव से संपर्क किया, तो उसे टाल दिया गया. इसके बाद जीवन को पता चला कि अरुण रात्रे नामक व्यक्ति ने सराईभद्दर और आसपास के कई लोगों के खाते खुलवाए हैं. जब जीवन ने अरुण से पूछताछ की, तो वह भी उसे भ्रमित करता रहा. अंततः जीवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ये सामने आई जानकारी
थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मामले की जांच के निर्देश दिए गए. जांच के दौरान पाया गया कि सुनील साहू निवासी लीमगांव, थाना केडार जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का संपर्क सट्टा गिरोह से था, जिसने उसे बैंक खाते खुलवाने के बदले 15,000 से 20,000 रुपये देने का वादा किया था. सुनील ने अपने परिचित अरुण रात्रे से मिलकर लोगों के खाते खुलवाने का काम शुरू किया और इंडसइंड बैंक के मैनेजर दिनेश यादव और कर्नाटका बैंक के सेल्स एसोसिएट दीपक गुप्ता की मदद से यह कार्य अंजाम दिया.

गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनील साहू, अरुण रात्रे, दिनेश यादव और दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन आरोपियों द्वारा खोले गए बैंक खातों को होल्ड कराया जा रहा है, जिनमें लाखों रुपये के संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है. पुलिस को अब तक की जांच में 50 से अधिक संदिग्ध खाते मिले हैं.

ऐसे हुआ घटनाक्रम
1.    घटना का खुलासा: ग्रामीण जीवन साहू की शिकायत से हुआ.
2.    गिरफ्तारियां: गिरोह के दो सदस्य और दो बैंक कर्मचारी गिरफ्तार.
3.    धोखाधड़ी का तरीका: ग्रामीणों के बैंक खाते खुलवाकर उनका दुरुपयोग.
4.    बैंक प्रबंधक और कर्मचारी की संलिप्तता: इंडसइंड बैंक और कर्नाटका बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत.
5.    पुलिस की कार्रवाई: खातों को होल्ड कर संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जांच जारी.

जरूरी सलाह
क्या करें:

1.    बैंक खातों की निगरानी करें: अपने बैंक खातों की नियमित जांच करें.
2.    संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें: किसी भी संदिग्ध लेन-देन की तुरंत सूचना बैंक और पुलिस को दें.
3.    जागरूक रहें: किसी भी व्यक्ति को अपना खाता खोलने या उपयोग करने की अनुमति न दें.

क्या न करें:
1.    अनजान लोगों को खाता विवरण न दें: अपने बैंक खाते की जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें.
2.    बिना जांच-पड़ताल के खाता न खोलें: किसी भी अपरिचित व्यक्ति के कहने पर खाता न खोलें.
3.    लालच में न आएं: पैसे के लालच में आकर अपने बैंक खाते का दुरुपयोग न होने दें.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft