गुना। मध्य प्रदेश के गुना पुलिस ने पुलिस हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी छोटू खान को मंगलवार सुबह हरिपुर के जंगल में मार गिराया है। देर रात पुलिस को रुठियाई इलाके में आरोपी की लोकेशन ट्रेस हुई थी। उसके बाद पुलिस पार्टी ने एक्शन लिया।
तीसरा एनकाउंटर बाकी करें सरेंडर-गृहमंत्री
गुना हत्याकांड में यह तीसरा एनकाउंटर है। इससे पहले पुलिस ने शहजाद खान को बिदोरिया के जंगल में मार गिराया था। शुक्रवार तड़के 3 बजे पुलिस और शिकारियों में हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसवालों की हत्या कर दी गई थी। इस मुठभेड़ में शहजाद खान का भाई नौशाद खान मारा गया था। बता दें कि, पुलिस हत्याकांड में 9 को नामजद आरोपी बनाया गया है। अब तक 3 आरोपी नौशाद, शहजाद और छोटू खान को मुठभेड़ में मारा जा चुका है। 4 को गिरफ्तार किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को तत्काल सरेंडर करना चाहिए। अभी दो फरार है।
एसपी गुना राजीव मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी हत्याकांड के फरार आरोपी गोलू और विक्की को पकड़ने के लिए 19 टीम लगाई गई हैं। आरोपी को जिंदा पकड़ने को कहा गया है। साथ ही अगर आरोपी सरेंडर नहीं करता अथवा पुलिस पार्टी पर हमला करता है, तो जवाबी कार्रवाई पूरी ताकत से करने के निर्देश भी है।
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft