भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में समुदाय विशेष के युवक ने इंटाग्राम पर अयोध्या के विवादित ढांचे के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसे लेकर माहौल गर्मा गया है. लिहाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जबकि आरोपी फरार हो गया है.
मामला भिलाई के जामुल क्षेत्र का है. यहां के भिलाई हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले 25 वर्षीय युवक रेहान खान ने ये पोस्ट किया है. जैसे ही ये बात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को चली, वे जामुल थाने पहुंच गए. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.
उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की. साथ ही ये भी बताया कि 2 अन्य युवकों ने भी उसके पोस्ट को शेयर किया है. तब मामले की गंभीरता देखते हुए जामुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया.
पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया और युवक की पतासाजी शुरू की. लेकिन, तब तक युवक फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं साइबर एक्सपर्ट के जरिए संबंधित पोस्ट को डिलीट कराया गया है.
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft