Tuesday ,December 03, 2024
होमजुर्मNIT रायपुर के पूर्व छात्र के तार जुड़े 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले से, बंगले पर ED व CBI की रेड...

NIT रायपुर के पूर्व छात्र के तार जुड़े 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले से, बंगले पर ED व CBI की रेड

 Newsbaji  |  Nov 21, 2024 02:26 PM  | 
Last Updated : Nov 21, 2024 02:26 PM
रायपुर में ईडी ने गौरव मेहता के बंगले में छापा मारा है.
रायपुर में ईडी ने गौरव मेहता के बंगले में छापा मारा है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिटकॉइन से जुड़े 6600 करोड़ रुपये के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई की संयुक्त टीम ने बड़ा कदम उठाते हुए गौरव मेहता के बंगले पर छापेमारी की है. इस दौरान कई बैंकों से बड़े लेनदेन की जानकारी सामने आई है. ईडी ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आईडीएफसी बैंक के अधिकारियों को तलब किया है. गौरव मेहता पर बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है.

Catax कंपनी के जरिए क्रिप्टो निवेश का जाल

गौरव मेहता ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को बढ़ावा देने और टैक्स बचाने के लिए "Catax" नाम की कंपनी खोली थी, जहां वह सीईओ के पद पर था. इस कंपनी के माध्यम से वह निवेशकों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए काउंसलिंग करता था. शुरुआती जांच में पता चला है कि गौरव बड़े पैमाने पर लेनदेन करता था, जिससे टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं का शक मजबूत हुआ है.

NIT रायपुर से पढ़ाई, फिर जुड़ा क्रिप्टो व बिटकॉइन से

गौरव मेहता ने रायपुर के होली क्रॉस स्कूल से पढ़ाई की है और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) रायपुर का छात्र भी रहा है. वह 2010 से क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन से जुड़े कार्यों में सक्रिय है. इसके अलावा, बतौर साइबर एक्सपर्ट भी उसने काम किया है. सोशल मीडिया पर उसके प्रोफाइल और उपलब्धियों में पुणे पुलिस द्वारा सम्मानित होने का सर्टिफिकेट भी साझा किया गया है.

ED का फॉरेंसिक ऑडिटर होने का दावा

गौरव मेहता सोशल मीडिया पर खुद को ईडी का फॉरेंसिक ऑडिटर बताता है. उसने कई सेमिनारों में हिस्सा लिया और क्रिप्टोकरेंसी तथा टैक्स बचाने के तरीकों पर व्याख्यान भी दिए. हालांकि, ईडी और सीबीआई की जांच में यह बात सामने आ रही है कि उसने यह छवि धोखाधड़ी के लिए बनाई थी. वह निवेशकों को अपनी विशेषज्ञता का भरोसा दिलाकर उन्हें अपने जाल में फंसा रहा था.

जांच में जुटी एजेंसियां, कई अहम खुलासों की उम्मीद

ईडी और सीबीआई की रेड के बाद अब कई दस्तावेजों और बैंक खातों की जांच की जा रही है. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश और लेनदेन से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए एजेंसियां तेजी से काम कर रही हैं. गौरव मेहता के खिलाफ सबूतों को एकत्र कर मामले को और आगे बढ़ाया जा रहा है. इस रेड से घोटाले के और बड़े राज खुलने की उम्मीद है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft