Saturday ,October 19, 2024
होमजुर्मNIA का तीन राज्यों में छापा; तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 55 से अधिक ठिकानों पर एक्शन...

NIA का तीन राज्यों में छापा; तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 55 से अधिक ठिकानों पर एक्शन

 Newsbaji  |  Feb 15, 2023 10:24 AM  | 
Last Updated : Feb 15, 2023 10:24 AM
NIA ने तीन राज्यों में दी दबिश
NIA ने तीन राज्यों में दी दबिश

नेशनल डेस्क। कोयंबटूर कार सिलेंडर विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा एक्शन किया है। बताया जा रहा है कि, संदिग्ध ISIS समर्थकों का पता लगाने के लिए केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में 55 से अधिक जगहों की तलाशी ली जा रही है। दरअसल, NIA का मानना है कि देश में इस्लामिक स्टेट से जुड़े संदिग्ध लोग हैं जो युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल कर रहे हैं।

बता दें कि, कोयंबटूर में पिछले साल अक्टूबर माह में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें जमीजा मुबीन की मौत हो गई थी। मुबीन से 2019 में कथित ISIS  लिंक को लेकर NIA ने पूछताछ भी की थी।

पुलिस की जांच के अनुसार, मुबीन दो खुले सिलेंडरों के साथ कार चला रहा था और उनमें से एक में विस्फोट हो गया था। बाद में उसके घर की तलाशी में भी कम तीव्रता वाली विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। तमिलनाडु पुलिस प्रमुख सी.सिलेंद्र बाबू ने कहा था कि यह आतंकी साजिश है और संदिग्ध आगे बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे थे। इसके बाद मामला केन्द्रीय जांच एजेंसी को सौंपा गया था।

इस पूरी घटना की इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल नाम के समूह ने ऑटो रिक्शा विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। NIA को पता चला था कि संदिग्ध ने मैंगलोर में आतंकवादियों के गढ़ कादरी में हिंदुत्व मंदिर पर हमला करने का प्रयास किया भी किया था।
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft