कांकेर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की सीमा पर महाराष्ट्र की पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये नक्सलियों के 2 हजार रुपये के नोट खपाने की फिराक में थे. उनके पास से कुल 27 लाख 62 हजार रुपये जब्त किए गए हैं.
बता दें कि गढ़चिरौली पुलिस को पहले से ही सूचना मिल गई थी कि ये दोनों युवक नक्सलियों के मददगार हैं. इनके पास कहीं से बेहिसाब पैसा आया है. जानकारी जुटाने पर पता चला कि उनके पास सारे पैसे 2 हजार के नोटों के हैं. चूंकि रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर के बाद इन नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया है. लिहाजा नक्सली अपने सहयोगियों की मदद से इन्हें बदलने की फिराक में हैं.
नक्सलियों के थे पैसे
पुलिस ने पतासाजी कर ये भी जानकारी जुटा ली कि युवक नक्सलियों का ही पैसा रखे हैं, जिन्हें बैंकों व अन्य माध्यमों से बदलने वाले हैं. इसके बाद उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाकर उन पर नजर रखी जा रही थी.
ऐसे आए पकड़ में
दोनों रकम लेकर बैंक जाने के लिए निकले थे. तभी उन्हे गढ़चिरौली पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनसे बड़े पैमाने पर 2 हजार रुपये के नोटों के बंडल मिले. उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया. फिर गिनती करने पर पता चला कि ये रकम कुल 27 लाख 62 हजार रुपये हैं. उन्हें जब्त कर लिया गया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft