Saturday ,October 19, 2024
होमजुर्मनक्सलियों के 27.62 लाख रुपये के 2 हजार के नोट खपाने निकले 2 युवकों को गढ़चिरौली पुलिस ने कांकेर से पकड़ा...

नक्सलियों के 27.62 लाख रुपये के 2 हजार के नोट खपाने निकले 2 युवकों को गढ़चिरौली पुलिस ने कांकेर से पकड़ा

 Newsbaji  |  Jul 06, 2023 12:38 PM  | 
Last Updated : Jul 06, 2023 12:55 PM
कांकेर जिले में 2 हजार के नोटों के साथ नक्सल सहयोगियों को पकड़ा गया है.
कांकेर जिले में 2 हजार के नोटों के साथ नक्सल सहयोगियों को पकड़ा गया है.

कांकेर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की सीमा पर महाराष्ट्र की पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये नक्सलियों के 2 हजार रुपये के नोट खपाने की फिराक में थे. उनके पास से कुल 27 लाख 62 हजार रुपये जब्त किए गए हैं.

बता दें कि गढ़चिरौली पुलिस को पहले से ही सूचना मिल गई थी कि ये दोनों युवक नक्सलियों के मददगार हैं. इनके पास कहीं से बेहिसाब पैसा आया है. जानकारी जुटाने पर पता चला कि उनके पास सारे पैसे 2 हजार के नोटों के हैं. चूंक‍ि रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर के बाद इन नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया है. लिहाजा नक्सली अपने सहयोगियों की मदद से इन्हें बदलने की फिराक में हैं.

नक्सलियों के थे पैसे
पुलिस ने पतासाजी कर ये भी जानकारी जुटा ली कि युवक नक्सलियों का ही पैसा रखे हैं, जिन्हें बैंकों व अन्य माध्यमों से बदलने वाले हैं. इसके बाद उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाकर उन पर नजर रखी जा रही थी.

ऐसे आए पकड़ में
दोनों रकम लेकर बैंक जाने के लिए निकले थे. तभी उन्हे गढ़चिरौली पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनसे बड़े पैमाने पर 2 हजार रुपये के नोटों के बंडल मिले. उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया. फिर गिनती करने पर पता चला कि ये रकम कुल 27 लाख 62 हजार रुपये हैं. उन्हें जब्त कर लिया गया है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • विपल्व सीकदार, निवासी ग्राम पानावर, थाना पखांजूर जिला कांकेर छत्तीसगढ़
  • रोहित कोरसा, निवासी धोद्दूर महाराष्ट्र

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft