Friday ,October 18, 2024
होमजुर्मछत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक पुलिस जवान शहीद, उधर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का दौरा...

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक पुलिस जवान शहीद, उधर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का दौरा

 Newsbaji  |  May 04, 2022 01:38 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

बस्तर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया है। इसके बाद नारायणपुर से बैकअप पार्टी को भी मौके के लिए रवाना हुई है। बताया जा रहा है कि इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के गुट ने घात लगाकर जवानों पर हमला कर घटना को अंजाम दिया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि नारायणपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी के पार स्थित अबूझमाड़ इलाके में तुलार गुफा के पास भारी संख्या में माओवादी मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर नारायणपुर से जवानों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। जब जवान गुफा की तरफ पहुंचे तो यहां पहले से ही घात लगाए बैठे माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक जवान शहीद हो गया है। फिलहाल मौके पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है।

नक्सलियों की पीएलजीए कंपनी नंबर-6 से मुठभेड़
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 3 मई को नारायणपुर जिले के छोटेडोनबेरा और मुंगारी की ओर आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग अभियान पर निकली थी। 4 मई की सुबह लगभग 8.30 बजे तुलारगुफा के आसपास जंगलों में माओवादियों की पीएलजीए कंपनी नंबर 6 से मुठभेड़ हो गई। लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक दोनों ओर से फायरिंग हुई है। इस मुठभेड़ में डीआरजी के प्रधान आरक्षक सालिक राम मरकाम को गोली लग गई और मुठभेड़ स्थल पर ही वे शहीद हो गए है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft