जांजगीर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दुष्कर्म के मामले में जिला कोर्ट ने उसके अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है. यानी अब उसकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. उसके खिलाफ एक शादीशुदा महिला ने दुष्कर्म की शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया. वहीं इसके बाद से वह फरार है.
पीड़ित महिला आदिवासी वर्ग से है. उसने रायपुर के महिला थाने में मामले की शिकायत की. इसमें बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन अपने पति से अलग रहती है. साल 2018 में फेसबुक के जरिए दोनों की पहचान हुई. इसके बाद उनकी दोस्ती हो गई और फिर उसने प्यार का इजहार किया. धीरे-धीरे उनकी करीबी बढ़ती गई. फिर शादी का झांसा देकर पलाश उसके साथ संबंध बनाने लगा.
इस बीच वह गर्भवती हो गई. तब उसने जबरदस्ती उसका एबार्शन भी कराया. लेकिन, बाद में वह शादी से मुकर गया मजबूरी में उसे थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ रही है. इन सब शिकायतों के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी पलाश के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
जुर्म दर्ज होते ही हुआ फरार
बता दें कि पुलिस द्वारा पलाश के खिलाफ अपराध दर्ज होते ही वह फरार हो गया. पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों में छापेमारी कर रही है. उसके रिश्तेदारों के साथ ही दोस्तों व अन्य परिचितों के घरों तक पहुंच चुकी है. उसकी तलाशी के लिए पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही है. इन सबके बीच पलाश ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन दिया था. लेकिन, सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft