बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रामस्वरूप विश्वविद्यालय के दो गुटों में प्रेम प्रसंग को लेकर चल रही वर्चस्व की लड़ाई में सुयश सिंह को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं एक छात्र मौत से जंग लड़ रहा है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक छात्र को नामजद करते हुए पांच अज्ञात पर हत्या और हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के खुलासे के मुताबिक यह वारदात प्रेम प्रसंग के चलते हुई है।
कुछ इस तरह से हुई थी वारदात
पूरी वारदात बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र में आने वाली गदिया चौकी में स्थित श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी के पास एक ढाबे पर हुई थी। श्रीरामस्वरूप यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए सुयश सिंह उर्फ शुभम ठाकुर अपने दोस्तों के साथ जा रहा था। तभी रास्ते में तवा रेस्टोरेन्ट के पास आदित्य द्विवेदी अपने चार-पांच साथियों के साथ सुयश और उसके दोस्त आलोक के साथ मारपीट करने लगे और दोनों को चाकू मारकर घायल कर दिया। उपचार के दौरान जिला अस्पताल बाराबंकी में सुयश उर्फ शुभम ठाकुर की मृत्यु हो गई। जबकि आलोक का लखनऊ में उपचार चल रहा है। पीड़ित पिता घनश्याम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने एक छात्र को नामजद करते हुए पांच अज्ञात पर हत्या और हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्रेम-प्रसंग के चलते विवाद
पुलिस खुलासे के मुताबिक अभियुक्त आदित्य धर द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि अभियुक्त आदित्य धर को पुलिस ने लखनहट थाना नगर जनपद बस्ती को ताज ब्वायज हास्टल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह और सुयश का दोस्त प्रियांशु रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। प्रियांशु और रवि पाण्डेय का प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद था। करीब 10 दिन पहले भी इसी बात को लेकर कॉलेज परिसर में कहासुनी हुई थी। इसी को लेकर रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के पास ढाबे के सामने हमारा फिर विवाद हो गया। जिसमें उसने सुयश और आलोक पर हमला बोल दिया।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft