बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र स्थित गांव में मितानिन की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. 2 दिनों तक उसकी लाश अंदर कमरे में पड़ी रही और बाहर दरवाजे पर ताला लटका रहा. इस बीच मृतका का पति काम पर जाता रहा. आखिरकार शक होने पर कुंडी तोड़कर अंदर घुसे तो महिला की लाश देखकर हैरान रह गए. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मामला राजपुर क्षेत्र के सेवारी गांव के बसियाटोंगरी का है. यहां रहने वाली अनिता केरकेट्टा (50) यहां मितानिन के रूप में काम कर रही थी. जबकि उसका पति विलियम केरकेट्टा राजमिस्त्री का काम करता है. अनिता अक्सर मरीजों को लेकर अस्पताल भी जाती थी. ऐसे में जब बीते 2 जनवरी की शाम को जब विलियम काम करके लौटा तो बाहर ताला लगा होने पर उसे किसी तरह की आशंका नहीं हुई.
उसकी बेटी का ससुराल इसी गांव में है, लिहाजा वह अपनी बेटी के घर चला गया. अगली सुबह वह फिर काम पर चला गया और शाम को फिर से ताला लगा देखकर अपनी बेटी के घर ही चला गया. लेकिन, 2 दिन बीत जाने के बाद उसे आशंका हुई. तब गुरुवार की सुबह वह फिर अपने घर पहुंचा और फिर कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया. यहां नजारा देखकर वह हैरान रह गया.
पुलिस कर रही जांच
कमरे में बिस्तर पर महिला की लाश पड़ी थी और सिर से नीचे का हिस्सा कंबल से ढंका हुआ था. जबकि गला धारदार हथियार से कटा हुआ था. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर राजपुर थाने से पुलिस पहुंची. साथ ही डॉग स्क्वाड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft