Friday ,October 18, 2024
होमजुर्मपैसे डबल का झांसा देकर 2 करोड़ की ठगी, 1 आरोपी पकड़ा गया, 4 की तलाश तेज...

पैसे डबल का झांसा देकर 2 करोड़ की ठगी, 1 आरोपी पकड़ा गया, 4 की तलाश तेज

 Newsbaji  |  Mar 12, 2024 11:44 AM  | 
Last Updated : Mar 12, 2024 11:44 AM
पैसे डबल करने का झांसा देकर 2 करोड़ की ठगी की गई है.
पैसे डबल करने का झांसा देकर 2 करोड़ की ठगी की गई है.

बिलाईगढ़. छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़-सारंगढ़ जिले में 8 महीने में पैसे डबल करने का झांसा देकर 2 करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है. सरसीवां पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल ने बीते 22 फरवरी को सरसीवां थाने में शिकायत की थी. सौरभ ने इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भी शिकायत की थी. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया था, जिसके बाद सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

इसके तहत आरोपी शिवा साहू, मिथ‍िलेश साहू, झगेश साहू, सूर्यकांत साहू और बिंदा साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं बिंदा साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य 4 फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि मूलधन को वापस नहीं करने की शिकायत पर पूछताछ के लिए शिवा साहू को बुलाया गया था. तब उसे थाने से छोड़ दिया गया था. इससे नाराज होकर बड़ी संख्या में लोगों ने सरसीवां थाने का घेराव कर दिया था.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft