जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में एक गंभीर वारदात सामने आई है. यहां दो नकाबपोश बदमाश SBI ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट के इरादे से आए और गोलीबारी की. गोली संचालक संजू गुप्ता को बचाने की कोशिश कर रही उनकी दादी उर्मिला गुप्ता को लगी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान संजू भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले. बता दें कि घायल संचालक संजू गुप्ता को इलाज के लिए कांसाबेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की पतासाजी करने में जुट गई है. वहीं बाइक के आधार पर भी पतासाजी की जा रही है.
सिलसिलेवार हो रही वारदात
इस घटना ने न केवल स्थानीय निवासियों में भय पैदा किया है, बल्कि राज्य में अपराधियों के बढ़ते हौसले की भी ओर इशारा किया है. जुलाई से नवंबर 2024 तक राज्य में हत्या, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों में तेजी आई है. हाल ही में विपक्षी दलों ने भी आंकड़ों के आधार पर सरकार पर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए है.
पिछले छह महीनों में हत्या, लूटपाट, और नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे कई अपराधों के मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें रायपुर, दुर्ग और अन्य जिले प्रभावित हैं. कानून व्यवस्था पर बढ़ते दबाव के बीच, प्रशासन पर आपराधिक घटनाओं को काबू में करने का दबाव है.
पुलिस ने अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन राज्य में बढ़ते अपराधों को रोकना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. यह जरूरी है कि राज्य सरकार अपराध पर सख्ती से काबू पाने के लिए कदम उठाए, ताकि नागरिकों में सुरक्षा का माहौल बन सके.
साइबर अपराधियों की नई चुनौती, बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर कर रहे ठगी, रहे सतर्क
ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft