Wednesday ,December 04, 2024
होमजुर्ममणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर अरेस्ट, अवैध सोना गिरवी रखने के मामले में कार्रवाई...

मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर अरेस्ट, अवैध सोना गिरवी रखने के मामले में कार्रवाई

 Newsbaji  |  Dec 02, 2024 12:15 PM  | 
Last Updated : Dec 02, 2024 12:15 PM
मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर को नेवई पुलिस ने किया अरेस्ट.
मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर को नेवई पुलिस ने किया अरेस्ट.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की नेवई पुलिस ने मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, रिसाली शाखा की प्रबंधक लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि प्रबंधक ने बिना उचित रसीद और सत्यापन के अवैध रूप से सोने को गिरवी रख लिया. पुलिस की जांच के दौरान कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद प्रबंधक ने जवाब नहीं दिया और न ही गिरवी रखे गए सोने को पुलिस की सुपुर्दगी में दिया.

यह मामला 4 अक्टूबर को सामने आया जब हेमंत सोनी नामक व्यवसायी ने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनकी लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान से मई 2024 में विवेक शर्मा नामक व्यक्ति ने करीब 23 तोला सोने के आभूषण खरीदे थे, जिनकी कीमत 18 लाख 71 हजार 282 रुपए थी. इसके बदले विवेक ने 10 लाख रुपए का चेक दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया. दूसरे चेक के बाउंस होने और भुगतान न मिलने पर हेमंत ने पुलिस से शिकायत की.

गिरफ्तारी के बाद खुलासा
पुलिस ने आरोपी विवेक शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की. विवेक ने स्वीकार किया कि उसने खरीदे गए सोने के आभूषण मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस की रिसाली शाखा में गिरवी रख दिए हैं. इसके बाद पुलिस ने शाखा प्रबंधक लक्ष्मी यादव को नोटिस भेजकर गिरवी रखे गए सोने को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. लेकिन प्रबंधक ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही सहयोग किया.

पुलिस और मैनेजर के बीच खींचतान
लक्ष्मी यादव और पुलिस के बीच कई महीनों तक खींचतान चलती रही. शुक्रवार को जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने शाखा पहुंची, तो वह बैंक के अंदर छिप गई और पुलिस को अंदर आने से रोक दिया. पुलिस को काफी देर इंतजार करना पड़ा. बाद में, शाखा बंद होने पर लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार किया गया. उसने गिरवी रखे गए सोने को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया और कहा कि सोना हायर ब्रांच में भेजा गया है.

और खुलासे की संभावना
लक्ष्मी यादव को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस प्रकरण ने सोने के लेन-देन और फाइनेंस कंपनियों की प्रक्रिया में सुरक्षा और पारदर्शिता की कमी को उजागर किया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोना वास्तव में कहां है और इस मामले में कौन-कौन शामिल है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft