Sunday ,November 24, 2024
होमजुर्मगर्लफ्रेंड के चक्कर में शख्स ने बेरहमी से की बीवी की हत्या, कत्ल से पहले कराया 16 लाख का लाइफ इंश्योरेंस...

गर्लफ्रेंड के चक्कर में शख्स ने बेरहमी से की बीवी की हत्या, कत्ल से पहले कराया 16 लाख का लाइफ इंश्योरेंस

 Newsbaji  |  Feb 19, 2023 02:37 PM  | 
Last Updated : Feb 19, 2023 02:37 PM
नीली शर्ट में पत्नी की हत्या का आरोपी.
नीली शर्ट में पत्नी की हत्या का आरोपी.

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस ने 2 साल पहले हुई महिला की हत्या मामले में उसके पति को ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कत्ल की वारदात को इतनी बारीकी से अंजाम दिया गया था कि 2 साल तक कातिल पुलिस के पहुंच से दूर रहा. हालांकि मामले में अवैध संबंध की एंट्री और पैसों के लालच ने आरोपी को पुलिस की गिरफ्त में आने मजबूर कर दिया.

दरअसल महासमुंद के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर पुराने पेंडिंग मामलों के निराकरण के आदेश दिए गए थे. 2 वर्ष पहले हुए संतोषी यादव के हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली थे. पुलिस ने फिर से मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि उसके पति परमानंद यादव का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध थे. इतना ही नहीं हत्या के 20 दिन पहले ही आरोपी ने अपनी पत्नी का 16 लाख रुपयों का टर्म इंश्योरेंस कराया था.

इस तरह खुला राज
एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि परमानंद यादव के प्रेम संबंध की जानकारी उसकी बीवी संतोषी को मिल गई थी. संतोषी आए दिन अपने पति को इस संबंध में रोक-टोक, मना करती थी, जिसकी वजह से पत्नी और पति के बीच आए दिन झगड़ा होता था. ऐसे में पत्नी से होने वाले विवाद से परेशान होकर आरोपी ने पत्नी की हत्या करने की साजिश की. इसके तहत ही घटना के 20 दिन पहले ही अपनी पत्नी के नाम से 16 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस कराया. ताकि पत्नी की मौत के बाद 16 लाख उसे मिल जाएं.

पुलिस के मुताबिक परमांनद पहले अपने भाई के घर महासमुंद गया. वहां से फिर अपने भाई के साथ बम्हनी गांव पहुंचा. जहां पत्नी की हत्या की. इसके बाद फिर आरोपी परमानंद यादव बम्हनी से महासमुन्द आ गया. लगातार पुलिस को हत्या के बाद गुमराह करता रहा. पति लाइफ इंश्योरेंस के पैसे का क्लेम करने के लिए थाने में जाकर पूछता था. सर केस क्लोज कर दिए क्या. एक बार दो बार नहीं, जब भी थाने आता यही पूछता था, सर केस क्लोज कर दिए क्या. ऐसे में पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी पति ने परत-दर-परत मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी बताई. बीते 18 फरवरी को पुलिस ने मामले का खुलासा किया.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft