कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बांगो बांध के डुबान क्षेत्र व पर्यटन स्थल सतरेंगा के पास बांध में एक युवती की लाश मिली है. पास में ही खून के धब्बों को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जिस इलाके में ये लाश मिली है वह लेमरू थाना क्षेत्र में आता है. यहां के खैरभावना गांव से डुबान इलाका लगा हुआ है. इसी के समीप पानी पर एक युवती की लाश देखकर गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
इस बीच कुछ लोगों ने लेमरू पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बाहर निकाला. वहीं आसपास की जांच की तो पास में ही एक जगह पर धून के धब्बे मिले. इसे देखते हुए पुलिस को पूरी आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या की होगी और लाश को पानी में फेंक दिया गया होगा.
वहीं युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उसके हाथ में टैटू भी बना हुआ है, जिसके आधार पर उम्मीद की जा रही है कि इसे देखकर शिनाख्ती हो सकती है. लिहाजा सोशल मीडिया के जरिए और अलग-अलग थानों में इसका फोटो भेजकर गुम इंसानों की जानकारी जुटाई जा रही है.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft