कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले की युवती को बंधक बनाकर मुंबई ले जाने और वहां 2 साल तक घर में बंद कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जैसे-तैसे भागकर कोंडागांव पहुंची युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया. वहीं आरोपी को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले की शुरुआत 2022-23 में तब हुई जब कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र की इस युवती के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया. इस फोन के बाद आरोपी फिरोज ने अलग-अलग नंबरों से लगातार कॉल करना शुरू कर दिया और युवती को धमकियां देने लगा. कुछ समय बाद, वह अचानक कोंडागांव के अस्पताल पहुंचा, जहां उसने कांच की बोतल तोड़कर उसका एक टुकड़ा युवती की गर्दन पर टिकाया और जबरदस्ती उसे अपने साथ मुंबई ले गया. यह पूरी घटना युवती के लिए एक भयानक अनुभव साबित हुई, क्योंकि इसके बाद उसकी जिंदगी में अत्याचार का एक लंबा सिलसिला शुरू हो गया.
धारावी में एक कमरे में कर लिया था कैद
मुंबई के धारावी क्षेत्र में आरोपी फिरोज ने युवती को एक छोटे, बंद कमरे में कैद करके रखा. उस कमरे में न खिड़की थी, न ही बाहर की कोई झलक. सुबह काम पर जाने से पहले आरोपी युवती के हाथ-पैर कपड़े से बांधकर रखता ताकि वह भाग न सके. युवती के अनुसार, फिरोज ने डेढ़ साल तक उस पर लगातार शारीरिक और मानसिक अत्याचार किया. उसे प्रतिदिन दुष्कर्म का शिकार बनाता रहा. इस अत्याचार के चलते युवती का जीवन कष्टकारी हो गया था, और वह किसी तरह से खुद को इस बंधन से छुड़ाने के उपाय खोज रही थी.
फैक्ट्री मालिक की मदद से आई बाहर
युवती के अनुसार, उसे फिरोज की कैद से छुड़ाने में कपड़ा फैक्ट्री के मालिक ने मदद की. जब फैक्ट्री के मालिक को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने युवती को सहायता प्रदान की और किसी तरह से उसे फिरोज के बंधन से मुक्त करवा दिया. इसके बाद युवती ने किसी प्रकार से मुंबई से कोंडागांव पहुंचने का सफर तय किया. घर पहुंचते ही उसने अपने साथ हुई इस अमानवीय घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. इस रिपोर्ट के बाद कोंडागांव पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की.
आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी
कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी फिरोज ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है. अब इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सभी सबूत जुटाए जा चुके हैं और उसे कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft