कबीरधाम. छत्तीसगढ़ के कवर्धा कबीरधाम जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 4 शातिर चोर जिलेभर में घूम-घूमकर चोरियां कर रहे थे. सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 3 ट्रैक्टर, करीब 12 बाइक, 2 पिकअप और डेलीनीड्स के सामान बड़ी मात्रा में बरामद किए गए हैं.
बता दें कि जब्त किए हुए सामान की कुल कीमत करीब 40 लाख रुपये. पकड़े गए चोर पिछले 6 माह से जिले में सक्रिय थे. वे रात को दुकान और घरों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इसी दौरान घुघरीकला गांव की एक दुकान में 10 लाख रुपये से ज्यादा का सामान चोरी किए गए थे.
इसी मामले में मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि पिपरिया और बिरकोना गांव में रहने वाले कुछ युवक इन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. आखिरकार छापेमारी कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तलाशी ली गई.
तलाशी के दौरान उन्हें चोरी के 3 ट्रैक्टर समेत दूसरे सामान मिले. इसके बाद सभी से सख्ती से पूछताछ की गई. तब कुल 4 चोरों का पता चला, जिन्हें गिरफ्तार किया गया. वहीं जब्त किए गए सारे सामान को बरामद किया गया. ये चोर धमतरी जिले में भी कई वारदात कर चुके हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft