लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर हाईवे पर एक बोलेरो और ऑटो रिक्शा में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 08 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 5 महिलाएं 01 पुरुष व 02 बच्चे शामिल है। जबकि एक महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो और ऑटो रिक्शा में कुल 18 लोग सवार थे।
कासगंज एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बोलेरो सवार कायमगंज से भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने बहादुर नगर जा रहे थे। कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर हाईवे पर तेज रफ़्तार बोलेरो और ऑटो रिक्शा के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सभी लोगों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस हादसे को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, वहीं हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
उधर, हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और सभी को समुचित मुफ्त इलाज मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft