रायपुर. बुधवार रात जूक क्लब के बाहर पार्किंग विवाद के बाद पुलिस ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भतीजे व कोयला घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को गिरफ्तार किया है. घटना के समय शोएब ढेबर अपने दोस्तों के साथ क्लब में मौजूद था, जब पार्किंग में गाड़ी रिवर्स करते हुए मोमिन खान से उसका विवाद हो गया. इस दौरान शोएब और उसके साथियों ने मोमिन के साथ मारपीट की. शोएब ने युवक को गाल पर थप्पड़ मारा, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस के अनुसार, घटना रात 11 बजे के आसपास हुई और शोएब को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. उसे रातभर थाने में रखा गया और गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. तेलीबांधा पुलिस ने पुष्टि की है कि शोएब के खिलाफ यह कार्रवाई मारपीट के मामले में की गई है.
पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले
- शोएब ढेबर के खिलाफ पहले भी सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज हो चुका है. इमरान मेघजी ने एक महीने पहले शोएब और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें एक युवती ने भी साइबर स्टाकिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोप था कि युवती के मोबाइल से जानकारी निकालने के लिए छेड़छाड़ की गई थी.
- यह पहली बार नहीं है जब शोएब का नाम विवादों में आया है. पिछले वर्ष मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के आइपी क्लब में दिलीप मिश्रा के साथ उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद क्लब के अंदर गोली चली थी. इसके अलावा, कोरोना काल में भी शोएब का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी को धमकी देते हुए दिखा था कि वह उसकी वर्दी उतरवा देगा.
पति-पत्नी का मिला घर में शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार जल्द होने की संभावना, भाजपा विधायकों के दिल की धड़कनें हुई तेज
विश्व टैरिफ युद्ध: क्या हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं?
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft