Thursday ,April 03, 2025
होमजुर्मपत्रकार मुकेश हत्याकांड: PM करने वाले डॉक्टर भी टूटफूट देख रह गए हैरान, सुरेश चंद्रकार लाया गया बीजापुर...

पत्रकार मुकेश हत्याकांड: PM करने वाले डॉक्टर भी टूटफूट देख रह गए हैरान, सुरेश चंद्रकार लाया गया बीजापुर

 Newsbaji  |  Jan 06, 2025 12:17 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2025 12:17 PM
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में शामिल सुरेश को लाया गया बीजापुर.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में शामिल सुरेश को लाया गया बीजापुर.

रायपुर. पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में सनसनीखेज अपडेट सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मुकेश के शरीर पर कई घावों के निशान थे. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी लीवर के चार टुकड़े हो चुके थे, पांच पसलियां टूट गई थीं, सिर में 15 फ्रैक्चर थे और हार्ट फट गया था. डॉक्टरों ने इस निर्मम हत्या को अपने 12 साल के करियर की सबसे भयावह घटना बताया है. पुलिस ने मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसआईटी की टीम ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर बीजापुर पहुंचाया है. एसआईटी प्रभारी मयंक गुर्जर ने बताया कि सुरेश को लंबी छानबीन और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पकड़ा गया. इसके पहले, पुलिस ने इस केस में रितेश चंद्राकर, महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को भी गिरफ्तार किया था. चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है, और मामले की परतें खुलती जा रही हैं.

हत्या के दौरान बरती निर्ममता से डाक्टर भी हैरान
पुलिस को मुकेश चंद्राकर का शव बीजापुर के चट्टानपारा स्थित सुरेश चंद्राकर के बाड़े में सेप्टिक टैंक से मिला. जांच के दौरान घटनास्थल पर नये सीमेंट फ्लोरिंग और फर्श के नीचे से आती दुर्गंध ने पुलिस को चौंका दिया. फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में फ्लोरिंग तोड़ी गई, और टैंक के ढक्कन के अंदर शव मिला. पहचान के दौरान मुकेश के हाथ पर बने टैटू ने मृतक की पुष्टि की. वहीं पीएम करने वाले डॉक्टर भी शरीर के अंदर की टूटफूट देख हैरान रह गए हैं.

विवाद के बाद हत्या का बनाया प्लान
जांच में खुलासा हुआ कि हत्या का मुख्य कारण पारिवारिक विवाद था. 1 जनवरी की रात मुकेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर के बीच ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बहस हुई. इसके बाद रितेश और महेंद्र रामटेके ने लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे घटनास्थल पर ही मुकेश की मौत हो गई. शव को छिपाने के लिए उसे सेप्टिक टैंक में डालकर नए फ्लोरिंग से सील कर दिया गया. हत्या के बाद सुरेश, दिनेश और अन्य आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की साजिश रची.

SIT जांच में जुटी, विस्तृत पूछताछ जारी
बीजापुर एसपी के मुताबिक इस मामले की गहन जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर घटना के कारणों, सबूतों और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी इकट्ठा कर रही है. पुलिस के पास तकनीकी साक्ष्य और आरोपी द्वारा स्वीकारोक्त बयान हैं, जिनसे मामले का पूरा सच सामने लाने में मदद मिलेगी. हत्याकांड को लेकर जनता में रोष है और जल्द न्याय की मांग की जा रही है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft