अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में झारखंड बॉर्डर पर ट्रक में रखे 400 कंबल पुलिस ने जब्त किए हैं. इसी तरह एक मामले में 2 अलग-अलग गाड़ियों से 3 लाख 91 हजार रुपये नकदी मिली है. रामानुजगंज नाके पर ये कार्रवाई की गई है. आशंका है कि वोटर्स को बांटने के लिए इन्हें लाया जा रहा था, जिसके कोई दस्तावेज भी नहीं थे.
बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बलरामपुर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दरअसल, यह उत्तर प्रदेश और झारखंड बॉर्डर पर स्थित है. यहां बाहर से अवैध सामान की सप्लाई हो सकती है. इसमें हथियार से लेकर वोटर्स को लुभाने वाले सामान भी हो सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए नाकों पर विशेष चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में ये बड़ा मामला पकड़ाया है.
यहां पकड़ी गई नकदी
स्थैतिक निगरानी दल यानी एसएसटी धनवार को जांच में वाहन क्रमांक सीजी 15 डीटी 2300 से 1 लाख 30 हजार व दूसरे वाहन क्रमांक डीएल सीजी 4727 से 2 लाख 61 हजार 500 रुपये मिले हैं. दोनों वाहन चालकों द्वारा जांच के दौरान पाई गई राशि के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया गया. लिहाजा उन्हें जब्त कर लिया गया.
कन्हर बेरियर पर दूसरी कार्रवाई
इधर विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज के कन्हर बेरियर में टीम ने 400 नग कंबल जब्त किया है. झारखंड सीमा से लगे रामानुजगंज के कन्हर बैरियर में जब्त कंबल एक लाख 36 हज़ार रुपये की बताई गई है. एसएसटी प्रभारी द्वारा जब्त कंबल के बारे में दस्तावेज मांगने पर पेश नहीं किया गया. इस पर उसे जब्त किया गया है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft