जशपुर. जिले में दहेज में बुलेट बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर इसे आत्महत्या का रूप दे दिया. महिला के मायके वाले भी यही सोचते रहे कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. लेकिन, पीएम रिपोर्ट ने राज खोल दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि मामला जशपुर जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र का है. यहां के साईं टांगर टोली में रहने वाली नाजिश खातून की शादी दो साल पहले गांव के ही मुजाहिद खान के साथ हुई थी. तब से वह दहेज में बुलेट बाइक नहीं मिलने से नाराज था. इसके लिए वह अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद कर मारपीट तक करता था. नाजिश के परिजनों को भी इस बात की जानकारी थी.
मामा ने की आत्महत्या की शिकायत
मुजाहिद ने नाजिश के मायके वालों को फोन कर बताया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ऐसे में बीते 29 मार्च को नाजिश के मामा अकबर खान ने लोदाम चौकी में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उसकी भांजी ने पति से होने वाले झगड़े से तंग कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और नाजिश के मायके वालों का भी बयान दर्ज किया.
पीएम रिपोर्ट में पता चला असली कारण
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी. अब जब रिपोर्ट आई है तो पीएम करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि नाजिश की मौत फांसी से नहीं, बल्कि गला दबाने से हुई है. इसी के आधार पर और नाजिश के परिजनों के बयान की बीना पर आरोपी मुजाहिद खान (20) के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 498 ए (दहेज प्रताड़ना) और (304 ए) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft