Tuesday ,December 03, 2024
होमजुर्मराजधानी में बदमाश गैंग का आतंक: आधी रात युवक को पीटा, बचाने आए बड़े-बुजुर्गों पर भी बरसाए घूंसे...

राजधानी में बदमाश गैंग का आतंक: आधी रात युवक को पीटा, बचाने आए बड़े-बुजुर्गों पर भी बरसाए घूंसे

 Newsbaji  |  Aug 26, 2024 01:59 PM  | 
Last Updated : Aug 26, 2024 01:59 PM
रायपुर में बदमाशों ने मोहल्ले में ढाया कहर.
रायपुर में बदमाशों ने मोहल्ले में ढाया कहर.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोगांव इलाके में आधी रात को बदमाशों के गैंग ने भारी उत्पात मचाया. इस हमले में मोहल्ले के पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. बदमाशों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल करते हुए सात से आठ लोगों को गंभीर चोटें पहुंचाईं. यह पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिससे घटना की सच्चाई सामने आ सकी.

रायपुर में आकाश साहू गैंग का खौफ तेजी से बढ़ रहा है. यह गैंग पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है, लेकिन गोगांव में इस बार की घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह हमला एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया था, जिसमें आकाश साहू और उसके साथियों ने इलाके में दहशत फैलाने का मकसद रखा था

पुलिस पर भड़का आक्रोश

घटना के बाद गुस्साए स्थानीय निवासियों ने थाने का घेराव किया और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने कदम उठाए होते, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था. पुलिस की निष्क्रियता के कारण इलाके में अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है. नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

पुलिस ने घटना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन सभी आरोपी फरार हो चुके हैं. पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. हालांकि, इस मामले में पुलिस की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस इस गैंग पर पहले से निगरानी रखती तो इस घटना को टाला जा सकता था.

सुरक्षित नहीं राजधानी, आए दिन वारदात

इस घटना ने रायपुर में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर में गैंगवार और बदमाशों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग जोर पकड़ रही है. इस तरह की वारदात पर रोक लगाने की बात कही जा रही है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft