कोरबा. शहर में पकड़ा गया एक चोर फिल्मी स्टाइल में भागने की फिराक में था, इसके लिए उसने पुल के ऊपर से नदी में छलांग भी लगा दी. लेकिन, एक बड़ी गलती कर बैठा कि वह रेत या पानी के बजाय सख्त सतह वाली जमीन पर आ गिरा. फिर क्या था, भागने के बजाय वहीं कराहते लेट गया और पुलिस वालों ने जाकर उसे फिर पकड़ लिया. अब पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश के मामले में अलग से एफआईआर दर्ज किया गया है. कोरबा जिले के दीपका थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया था. एक आरोपी हिमांशु साहू को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे आरोपी बुधवारी बस्ती कोरबा निवासी विकास हिमधर पिता टेकलाल ने भी अपना अपराध तो स्वीकार कर लिया था लेकिन, उसके माइंड में कुछ और बातें चल रही थी. वह पुलिसवालों को बताने गला कि कि चोरी किए गहनों को वह कहां छिपाकर रखा है. तब एएसआई जितेशचंद्र सिंह साथी पुलिसकर्मियों और गवाहों को लेकर उसके साथ मौके पर पहुंचे. दरअसल, उसने बताया था कि वह गहनों को सर्वमंगला में हसदेव नदी पर बने रेलवे पुल के नीचे पिलर में लगे लोहे के स्ट्रक्चर के नीचे छिपाकर रखा है. ऐसे की भागने की कोशिश और लगवा बैठा चोट मौके पर पहुंचने के बाद गाड़ी को किनारे कर सभी उसके साथ जाने लगे. अभी वे पुल पर पहुंचे थे कि शातिर चोर विकास ने उसके पीछे आ रहे कॉन्स्टेबल अभिजीत को धक्का दिया और फिर पुल से नीचे छलांग लगा दी. लेकिन, यही उससे सबसे बड़ी गलती हो गई. वह इस तरह कूदा था कि पानी या रेत गिरे ताकि उसे चोट न लगे. लेकिन, उसका अंदाजा गलत निकला और वह पुल से सीधे सख्त जमीन पर गिर गया. इससे उसके शरीर पर काफी चोटें आई और वह भागन के बजाय वही निढाल पड़ गया. आखिरकार पुलिसवाले तत्काल नीचे उतरे और उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब पुलिस अभिरक्षा में भागने के मामले में कुसमुंडा थाना में उसके खिलाफ अलग से धारा 224 के तहत अपराध दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही उसका इलाज कराया जा रहा है.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft