बिलासपुर. छत्तीसगढ़ बिलासपुर के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हैवेंस पार्क में बड़ी कार्रवाई के तहत बार को सील कर दिया गया था, लेकिन 24 घंटे भी नहीं बीते कि होटल के कमरा नंबर 202 में जुए का खेल शुरू हो गया. रात्रि गश्त पर निकले तारबाहर थाने के टीआइ जेपी गुप्ता और सिविल लाइन पुलिस ने होटल में छापा मारा. मौके पर आठ जुआरी गिरफ्तार किए गए और उनके पास से करीब दो लाख रुपये नकद जब्त किए गए. पकड़े गए आरोपियों में बीजेपी नेता भी शामिल है.
दूसरे प्रदेश की शराब से सील हुआ था बार
छह दिसंबर को आबकारी विभाग ने होटल के बार पर छापा मारकर दूसरे प्रदेश की शराब जब्त की थी. इसके चलते बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया और बार को सील कर दिया गया था. हालांकि, होटल प्रबंधन ने इसका विकल्प ढूंढते हुए कमरे में जुआ और शराब का इंतजाम कर लिया. छापेमारी में शराब, कबाब और अन्य सुविधाओं की मौजूदगी मिली, जो जुआरियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई थीं.
गिरफ्तार किए गए रसूखदार जुआरी
पुलिस ने छापे में बीजेपी नेता रशीद बख्श समेत अभिनव तिवारी, शरद यादव सहित आठ रसूखदार जुआरियों को पकड़ा. इनमें होटल मालिक आकाश जीवनानी और मैनेजर मुकेश कुमार निषाद भी शामिल थे. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और संगठित अपराध की धारा 112-2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिसिया कार्रवाई में अनियमितता का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ प्रभावशाली आरोपियों को पहले बिना कार्रवाई के छोड़ने की बात सामने आई. इस पर वरिष्ठ अधिकारियों की नाराजगी के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके नाम जुड़ाए गए. साथ ही होटल के मालिक और मैनेजर को भी मामले में आरोपित बनाया गया.
टीआइ का ट्रांसफर बना चर्चा का विषय
छापे के बाद टीआइ जेपी गुप्ता पर जुआरियों को छोड़ने का दबाव डाला गया, लेकिन उन्होंने सख्ती दिखाते हुए सभी को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया. छापेमारी के अगले ही दिन टीआइ के ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ, जिसे रसूखदारों ने अपनी साख का परिणाम बताया. हालांकि, आदेश दो दिन पहले का था, जो केवल एक इत्तेफाक बनकर रह गया.
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
36 नेताओं की निगम, मंडल और आयोग में नियुक्तियां, अब जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार!
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft