छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नेशनल हाइवे 130 C पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया । ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत हो गई है। हादसे के बाद यात्रियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया । 20 से अधिक लोग घायल हो गए है। जिसमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर सामने निकल आ रही है। जिनमें 4 महिलाएं शामिल है। वहीं करीब 10 लोगों को गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, हादसा जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर जोबा गांव के पास हुआ है। ट्रक और ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी घायल व मृतक मजरकट्टा गांव के एक ही परिवार के है, जो छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।
घायलों के बेहतर उपचार के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले अंतर्गत जोबा मोड़ के पास सड़क हादसे में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायलों के बेहतर से बेहतर उपचार कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रिफर किया जा रहा है। वहीं सामान्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल गरियाबंद में किया जा रहा है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft