रायपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ रायपुर जिले की पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया है। इसके साथ ही उसकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। इस बीच उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाली युवती मीडिया से मुखातिब हुई है और बताया है कि उसे व उसके परिवार को भाजपा नेताओं द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी तत्काल मामले को संज्ञान में लिया है और तत्काल पीड़िता और उसके परिजनों को सुरक्षा का प्रदान करने की बात कही है। साथ ही आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए भी कहा है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व चांपा विधायक नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ उसकी परिचित एक युवती ने थाने में शिकायत की थी। इसमें दुष्कर्म की शिकायत करने के साथ ही नौकरी से निकवाने समेत अन्य धमकियां देने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस बीच पीड़िता ने मीडिया के सामने आकर एक बार फिर सनसनी फैला दी है।
उसने बताया कि कई भाजपा नेता उसे और उसके परिवार वालों को धमकियां दे रहे हैं। इससे उसकी और उसके परिजनों को जान का खतरा बना हुआ है। मामले ने तुल पकड़ा तो अब मुख्यमंत्री ने भी पीड़िता को तत्काल सुरक्षा दिलाने की बात कही है। ऐसे में अब जल्द ही पुलिस के जवान पीड़िता के घर में तैनात की जाएगी। इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft