रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने गांजे की खेप ले जा रहे एक ट्रक से 480 किलो गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स सेल और उरला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है। बताया जा रहा है कि, नारकोटिक्स सेल के इनपुट पर गांजे की बड़ी खेप के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार हुए है। टीम ने घेराबंदी कर 480 किलो गांजे से भरा ट्रक भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी रंजन कुमार साहू और मिट्ठू पदयाली दोनों तस्कर ओडिशा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तस्करों से पूछताछ के बाद मिले क्लू के साथ नारकोटिक्स सेल और रायपुर पुलिस की टीम ओडिशा रवाना हो गई है। ट्रक समेत जब्त गांजे की कीमत करीब 29 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी। उरला थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे विवेचना कर रही है।
गांजा तस्करों का बड़ा अड्डा
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती सात राज्यों से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंध्रप्रेदश,उत्तरप्रदेश, बिहार और ओडि़सा के गांजा तस्करों का तगाड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है। रायपुर में गांजा तस्करों के नाम से अड्डा जमाकर गांजा की निकासी को अंजाम दे रहे है। यही वजह है कि लगातार रायपुर जिले में कई गांजा तस्करी के मामले सामने आ चुके है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft