Saturday ,October 19, 2024
होमजुर्मराजधानी में सामूहिक दुष्कर्म, BJP मंडल उपाध्यक्ष के बेटे समेत 10 युवकों ने 2 सगी बहनों के साथ की दरिंदगी...

राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म, BJP मंडल उपाध्यक्ष के बेटे समेत 10 युवकों ने 2 सगी बहनों के साथ की दरिंदगी

 Newsbaji  |  Sep 01, 2023 12:29 PM  | 
Last Updated : Sep 01, 2023 12:29 PM
रायपुर में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रायपुर में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर शर्मसार हुआ है. यहां रक्षाबंधन पर्व की रात राखी बांधकर लौट रहीं 2 सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म क‍िया गया है. पुलिस ने मामले में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष के बेटे समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा था. इसी बीच 2 सगी बहनें रायपुर से अपने परिचित युवक के साथ राखी बांधने स्कूटी से महासमुंद गई थीं. वहां से वापस आते रात करीब 9 से 10 बजे के बीच मंदिर हसौद क्षेत्र में पहुंची थीं. तभी रिम्स कॉलेज के पास करीब 10 की संख्या में मौजूद युवकों ने झुंड बनाकर उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया.

बाइक पर ले गए साथ
एक पीड़िता ने गुरुवार की रात करीब 1 बजे मंदिर हसौद थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें बताया कि एक लड़के व अपनी छोटी बहन के साथ वे राखी त्योहार मनाकर स्कूटी से भानसोज के रास्ते  रायपुर आ रहे थे. पहले एक बाइक पर तीन लोग पहुंचे. उन्होंने हाथ देकर उन्हें रोक लिया. फिर डरा-धमकाकर उनका मोबाइल व पैसे लूट लिए. फिर पीछे से चार अलग-अलग बाइक में कई और युवक पहुंचे. फिर युवक को मारपीट करने के बाद दोनों बहनों को धमकाते हुए बाइक पर बैठाकर ले गए. फिर उनके साथ दुष्कर्म किया.

मचा हड़कंप, एसपी व एएसपी पहुंचे
देर रात जैसे ही घटना की सूचना एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को मिली, वे स्वयं मंदिर हसौद थाना पहुंचे. साथ ही एडिशनल एसपी नीरज चन्द्राकर, चंचल तिवारी, डीएसपी अविनाश मिश्रा, दिनेश सिन्हा, ललिता मेहर व जिले के 6 थानेदारों को घटनास्थल के लिए रवाना किया.

बीजेपी नेता का बेटा निकला सरगना
पुलिस अफसरों ने युवकों के हुलिए के बारे में पीड़िताओं से जानकारी लेकर पतासाजी शुरू की. वहीं शुक्रवार की सुबह तक अलग-अलग टीमों ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि 2 अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पकड़ा गया मुख्य आरोपी बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह का बेटा पूनम ठाकुर है. उसके अलावा घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव व प्रहलाद साहू शामिल हैं. उनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के रहने वाले हैं. बाकी बोरा, उमरिया व टेकारी गांव के हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft