Sunday ,November 24, 2024
होमजुर्मUP में बड़ा सड़क हादसा, पंक्चर डबल डेकर बस का टायर बदलते समय ट्रक ने मारी टक्कर, चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत...

UP में बड़ा सड़क हादसा, पंक्चर डबल डेकर बस का टायर बदलते समय ट्रक ने मारी टक्कर, चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत

 Newsbaji  |  Sep 03, 2022 10:48 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको इलाज के लिये बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायलों में से छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

https://twitter.com/AniruddhShuklaa/status/1565867034818523136?s=20&t=XrY_yddSW03qv-4EeH7W4A
बस और ट्रक में टक्कर।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह डबल डेकर बस रास्ते में पंक्चर हो गई और ड्राइवर इसका टायर बदलने लगा। उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यात्रियों के मुताबिक बस में करीब 150 यात्री सवार थे। सभी नेपाल के रहने वाले हैं और गोवा मजदूरी के लिए जा रहे थे। यह हादसा बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ।

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1565900264153812997?s=20&t=XrY_yddSW03qv-4EeH7W4A
सीएम योगी ने शोक जताया।

बस को ट्रक ने मारी टक्कर
डबल डेकर बस जनपद बहराइच के रुपैडीहा से गोवा के लिए जा रही थी, उसी समय महंगूपुर गांव के पास पंक्चर हो गई। बस का ड्राइवर रोड किनारे बस का टायर बदलने लगा। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।

वहीं, जिला अस्पताल के डाक्टर अमित कुमार पांडेय ने बताया कि छह गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं एएसपी पूर्णेंदु सिंह के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। छह को रेफर किया गया है, जबकि बाकी यात्रियों का यहीं इलाज किया जा रहा है। सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(बाराबंकी से अनिरुद्ध शुक्ला का इनपुट)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft