Tuesday ,March 11, 2025
होमजुर्मअश्लील सीडी कांड मामले में कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, जाने पूरा केस...

अश्लील सीडी कांड मामले में कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, जाने पूरा केस

 Newsbaji  |  Feb 25, 2025 10:48 PM  | 
Last Updated : Feb 25, 2025 10:48 PM
sex-cd-scandal
sex-cd-scandal

छत्तीसगढ़ का कथित सेक्स सीडी कांड मामले की सुनवाई रायपुर कोर्ट में हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोर्ट पहुंचे, कोर्ट में पेश होने के बाद बघेल विधानसभा के लिए रवाना हो गए। वहीं कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत कई अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए।
क्या है CD कांड 
छत्तीसगढ़ का कथित CD कांड जो पूरे छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला दिया था, उसकी शुरूआत एक प्रेस कांफ्रेंस से होती है, जहां  27 अक्टूबर, 2017 की सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडियाकर्मियों को CD बांटी थी। बताया जाता है कि उस CD में बेहद ही आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो थी, जहां से इस पूरी कांड की शुरूआत होती है। दरअसल उस वीडियो पर मंत्री राजेश मूणत के उपर लांछन लगाए गए थे। भूपेश बघेल ने दावा किया था कि वीडियो में दिख रही महिला के साथ जो व्यक्ति है वो मंत्री राजेश मूणत है। 
मंत्री के साथ थी महिला
भूपेश बघेल के इस दावे के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में वाद-विवाद का मामला शुरू हो गया। जिसपर मंत्री राजेश मूणत ने इसका विरोध करते हुए सीडी को फर्जी बताया था और उस वक्त के रहे सीएम डॉ. रमन सिंह से मामले की जांच करने की मांग की थी।  मामले की जांज के बाद भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था और पुलिस ने बताया कि उनके घर से इस वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख नगद जब्त किए थे। 

CBI की जांच

कथित सेक्स सीडी कांड केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, पूर्व CM भूपेश बघेल व उनके मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, विजय पांड्या, विजय भाटिया को बनाया गया है। इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है। इस मामले मामले में CBI ने 2018 में चार्जशीट पेश की थी, लेकिन इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं हुई थी। अब रायपुर कोर्ट में CBI की चार्जशीट पर बहस चल रही है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft