महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में गांववालों के दुस्साहस और बढ़ी आपराधिक घटना सामने आई है. यहां पुलिस, आबकारी और एसएसटी की संयुक्त टीम जंगल की ओर महुआ शराब पकड़ने के लिए निकली थी. जंगल में उन्हें साढ़े 6 लाख की महुआ शराब व महुआ समेत दूसरे सामान मिले. इसे वे नष्ट कर रहे थे. इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने जाकर उनकी गाड़ी में ही आग लगा दी. इससे हड़कंप मच गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए पुलिस, आबकारी और एसएसटी की टीम आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी हुई है और लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के पलसापाली के जंगल में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी.
इस पर राजस्व, आबकारी व एसएसटी की संयुक्त टीम कार्रवाई के लिए पहुंची. वे सभी गाड़ी को सड़क पर छोड़कर जंगल की ओर गए. मौके से उन्हें शराब बनाने के सामान के अलावा करीब साढ़े 6 लाख रुपये कीमत की शराब और महुआ मिला. वे सामान और शराब को नष्ट करने लगे.
दूसरी ओर, सड़क किनारे खड़ी उड़नदस्ते की गाड़ी को अज्ञात लोगों ने आकर आग के हवाले कर दिया. इस बीच जब टीम सामान नष्ट कर मौके पर पहुंची तो नजारा देखकर हैरान रह गई. गाड़ी धू-धूकर जल रही थी. इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई. मौके पर एसडीएम व तहसीलदार के अलावा पुलिस अफसर पहुंच गए हैं. वहीं पतासाजी कर जानकारियां जुटाई जा रही हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft