भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदनी खुंदनी गांव में गणेश पंडाल में डांस को लेकर शुरू हुआ विवाद शनिवार रात एक भीषण संघर्ष में बदल गया. इस घटना में दो सगे भाइयों व उनके एक चचेरे भाई की हत्या कर दी गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि घटना तब शुरू हुई जब गणेश उत्सव के दौरान स्थानीय युवकों के बीच डीजे पर डांस को लेकर विवाद हुआ. यादव मोहल्ले के धन्नू, करण, वासु और राजेश अपने दोस्तों के साथ पंडाल में पहुंचे और डांस करने लगे. जब दूसरे मोहल्ले के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, तो दोनों गुटों के बीच पहले वाद-विवाद हुआ, जिसे बुजुर्गों ने शांत करवा दिया था.
विवाद के बाद हिंसक झड़प
शनिवार की रात एक बार फिर मामला उभर कर सामने आया जब वासु यादव ने आकाश पटेल को शीतला मंदिर के पास बुलाया. जैसे ही आकाश वहां पहुंचा, धन्नू यादव ने उस पर हमला कर दिया. आकाश के साथी भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस झगड़े में लाठी-डंडों के साथ चाकू का भी इस्तेमाल हुआ, जिससे धन्नू, करण और वासु यादव की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस की देरी पर भड़का आक्रोश
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीन युवकों की मौत हो चुकी थी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने देर रात नंदिनी थाने का घेराव कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी को विवाद की सूचना पहले ही दी गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और ये बड़ी घटना हो गई.
गांव में तनाव
घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. फिलहाल, पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अफसरों के मुताबिक स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बलों को तैनात रखा गया है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft