बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे और लाठी-डंडा चलता साफ देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, गांव में कोई कार्यक्रम था, इसी दौरान जमीनी विवाद के चलते पुरानी रंजिश में कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई।
दरअसल, पूरा मामला बाराबंकी की हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव का है। जहां दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इस मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना पुराने विवाद के चलते हुई है। अब पूरा मामला बाराबंकी पुलिस के पास में है और विवेचना की जा रही है।
(बाराबंकी से अनिरुद्ध शुक्ला का इनपुट)
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft