गुजरात. नींबू की किल्लत कैसे है यह किसी से छिपा नहीं है और ऊपर भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। नींबू ने आम आदमी के किचन का स्वाद को खट्टा कर दिया है। लोग नींबू खरीद नहीं पा रहे है। ऐसे में कई जगहों से खबरें आईं है। जहां नींबू को लेकर दो पक्षों में झगड़ा तक हो रहे है। यहां तक यूपी के गाजियाबाद में शिकंजी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी और अब ऐसी ही एक खबर गुजरात के पाटन से सामने आई है जहां पर दो परिवारों के बीच नीबू के चलते मारपीट हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के पाटन में एक नींबू ने दो परिवारों के बीच खटास पैदा करने का काम किया है। जिले की हारिज तहसील के काडी गांव में एक नींबू को लेकर दो पक्षों में विवाद हो और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक हो गई। ये पूरा मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है और पुलिस जांच कर रही है।
ऐसे शुरु हुआ झगड़ा
बता दे कि, काठी गांव के रहने वाले हंसाबेन ठाकोर अपने घर का काम कर रहे थे। अनीताबेन उनके घर आईं और हंसाबेन की बेटी को बिना बताए घर से एक नींबू लेने लगीं। इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। तभी हंसाबेन ने अपनी बेटी से पूछा कि उनके घर नींबू लेकर आई हो तो उसने इनकार कर दिया। उसके बाद अनीताबेन जैसे-जैसे अपने घर चली गईं और कुछ देर बाद वो अपने पति के साथ हंसाबेन के घर आईं और कहने लगी कि, आप अपनी बेटी को दूसरों के घर से नींबू लाना सिखाते हो, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। ये विवाद तू-तू-मैं-मैं से शुरू होकर लात-घूसों तक पहुंच गया। इस बीचे हंसाबेन के गले से सोने का लॉकेट गुम हो गया और ये मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया। पुलिस ने अनीताबेन और एक अन्य शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना में जुट गई है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft