रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पिता ने अपनी ही बेटी की खाट की पाटी से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. दरअसल, उसने अपनी बेटी को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए पकड़ लिया था. इसी बात को लेकर गुस्से में आकर उसने ये कदम उठाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामला रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र का है. यहां के ग्राम धौराभाठा स्थित कंवरपारा मोहल्ले में श्याम कुमार राठिया अपने परिवार के साथ रहता है. इसमें उसकी 21 वर्षीय बेटी बहरतीन उर्फ नोनो भी शामिल थी. घटना गुरुवार की रात करीब 8 बजे की है.
दरअसल, बहरतीन राठिया अपने चाचा के साथ घर पर रहती थी. जबकि उसके पिता बाहर रहकर आसपास के गांव में ड्राइवरी का काम करता था. वह पिछले 15 दिनों से घर पर आकर रह रह रहा था. गुरुवार को बहरतीन मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी. इसे उसके पिता ने सुन लिया और इस तरह से बात करने से मना किया. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई.
गुस्से में आकर उठाया कदम
विवाद इतना बढ़ा कि पिता ने आओ देखा ना ताव और सीधे खाट की पाटी से अपनी बेटी के सिर पर हमला कर दिया. चोट इतनी गंभीर थी कि एक ही वार में बहरतीन जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता श्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मृतका के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft