महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मां, पिता और दादी की हत्या करने वाले आरोपी से आखिरकार पुलिस ने सच्चाई उगलवा ली. उसने पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी. इससे पहले आरोपी पुलिस को चैलेंज देता रहा कि अगर मैंने मर्डर किया है तो साबित करो. अब खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि जिले के सिंघोडा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटका निवासी शिक्षक प्रभात भोई उनकी पत्नी व मां गायब हो गए थे. शिक्षक के बेटे उदित ने ही थाने में उनके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में पुलिस ने जांच की और प्रभात भोई के मोबाइल का पता लगाया तो वह घर में मिला. इससे पुलिस का शक गहरा गया. शक की तलवार बेटे उदित पर ही आकर लटक गई. बाद में उससे पूछताछ की गई. बातों में उलझाने लगा. फिर घर में हड्डियों के कुछ अवशेष मिले जो जली हालत में थे. आखिरकार पुलिस को तय हो गया कि हत्या इसी ने की है. अब बात सबूत की थी. आखिरकार पुलिस ने उससे सच उगलवा लिया.
ऐसे की हत्या
आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि बीते 8 मई को बसना से किसी व्यक्ति के मोबाइल से अपने पिता को कॉल कर अपने मोबाइल के खराब होने की जानकारी दी थी. वहीं नए मोबाइल के लिए पैसे मांगे थे. पिता ने पैसे दिए थे. बाद में जब दोबारा पैसे मांगे तो मना कर दिया. उसी रात उसने अपने पिता की हत्या कर दी. इस दौरान मां ने शोर मचाना शुरू किया तो उसकी भी हत्या की और फिर इसी तरह दादी की भी जान ले ली.
लाश को ऐसे लगाया ठिकाने
आरोपी ने पुलिस को बताया कि तीनों लाशों को उसने तीन दिनों में ठिकाने लगाया. उन्हें जलाने के लिए सेनेटाइजर का उपयोग किया. वहीं तकिया कवर, बिस्तर आदि डाल-डालकर जलाया और फिर उन्हें बाड़ी में जमीन के अंदर डाल दिया. इसके बाद उसने 12 मई को थाने जाकर तीनों के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft