Saturday ,November 23, 2024
होमजुर्मलूट की वारदात के पीछे निकले चाचा-भतीजे, दोनों ने रची थी वारदात की कहानी, अब पुलिस की गिरफ्त में...

लूट की वारदात के पीछे निकले चाचा-भतीजे, दोनों ने रची थी वारदात की कहानी, अब पुलिस की गिरफ्त में

 Newsbaji  |  May 10, 2022 04:08 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को हुई लूट की वारदात में नई कहानी निकल कर सामने आई है। जिस रियल स्टेट कंपनी के कैशियर ने लूट की शिकायत करवाई थी। वही इस वारदात का मास्टरमांइड निकला। इस शख्स पर अब पुलिस फर्जी शिकायत करने का केस दर्ज करेगी। अपने साथ लूट का दावा करने वाले 10 लाख रुपए की लूट का दावा किया था।

लूट की कहानी
सोमवार को गंज थाने में जाकर आकाश यादव ने पुलिस से कहा कि वो राधे कृष्णा रियल स्टेट डेवल्पर्स कम्पनी में कैशियर है। गुढ़ियारी में कंपनी का दफ्तर है वो कंपनी का कैश लाने और ले जाने का काम करता है। कंपनी के मालिक कान्हा शर्मा और शरद शर्मा हैं। कान्हा के दिए कैश करीब 10 लाख रुपयों को लेकर सोमवार को आकाश निकला। ये रकम बैंक में जमा करनी थी। आकाश ने पुलिस ने कहा कि मैं चूनाभट्ठी के सामने एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड से जा रहा था कि सामने से आए दो बाइक सवारों ने मुझे पीटा। उनका एक और साथ बाइक से आया। तीनों ने मुझे खूब पीटा और मेरे पास मौजूद कैश और मेरा मोबाइल फोन लेकर भाग गए। जिसके पुलिस ने पूरे मामले में तहरीर शुरु की थी।

जैसा राजधानी पुलिस ने बताया
रायपुर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि जांच में देखा गया कि जिस जगह से आकाश ने लूट होने का दावा कियां वहां के CCTV फुटेज में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा। लोगों से पूछताछ की गई मगर कोई जानकारी नहीं मिली। आकाश ने लूट में तीन लोगों के शामिल होने का दावा किया। कैशियर ने पैसे के लालच में आकर लूट की झूठी कहानी रची थी। पूछताछ में उसने भतीजे के साथ मिलकर साजिश रचना स्वीकार किया। मामले में दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft