Sunday ,November 24, 2024
होमजुर्मरायपुर में नकली डीजल फ्लूड बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, डीलर गिरफ्तार, जानें क‍िसमें होता है इस्तेमाल...

रायपुर में नकली डीजल फ्लूड बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, डीलर गिरफ्तार, जानें क‍िसमें होता है इस्तेमाल

 Newsbaji  |  Feb 28, 2023 05:57 PM  | 
Last Updated : Feb 28, 2023 05:57 PM
सिलतरा में नकली डीजल फ्लूड बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है.
सिलतरा में नकली डीजल फ्लूड बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है.

रायपुर. राजधानी के सिलतरा में नकली डीजल फ्लूड बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ाई है. यहां यूरिया समेत दूसरे केमिकल मिलाकर इसे तैयार किया जा रहा था. इनका इस्तेमाल गाड़ियों में करने से इंजन खराब हो रहे थे. पुलिस ने इसके संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पिछले दिनों खमतराई पुलिस के पास अशरफ अंसारी नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें अशरफ ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी में डालने के लिए मनोज मेहता नाम के एक व्यक्ति से 13 लीटर डीजल फ्लूड खरीदा था. कुछ दिन बाद उसकी गाड़ी का पिकअप कम होने के साथ ही इंजन में खराबी आने लगी. मैकेनिक के पास जांच कराने पर पता चला कि उसमें नकली डीजल फ्लूड डाला गया है.

पुल‍िस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि सिलतरा में बाकायदा फैक्ट्री बनाकर वहां नकली डीजल फ्लूड बनाया जा रहा है. तब छापामार कार्रवाई कर  एक खंडहरनुमा मकान से डेढ़ हजार लीटर से ज्यादा नकली डीजल फ्लूड जब्त किया गया. साथ ही मामले में डीलर गुढ़ियारी निवासी मनोज मेहता को गिरफ्तार किया गया. वह लंबे समय से इस अवैध कारोबार का संचालन कर रहा था.

इसमें होता इै इस्तेमाल
डीजल फ्लूड का इस्तेमाल फोरव्हीलर समेत अन्य गाड़ियों में इंजन को ठंडा रखने के लिए किया जाता है. यह एक तरह का डिस्टिल वाटर है.फैक्ट्री में जो नकली डीजल फ्लूड पकड़ाया है उसे यूरिया और दूसरी रासायनिक चीजों का मिश्रण करके तैयार किया जा रहा था. गाड़ी में इसका इस्तेमाल करने से इंजन प्रभावित हो जाता है. बीएस-4 और बीएस-6 की गाड़ियों का इंजन सीधे खराब हो जाता है.

लैब में होगी जांच
खमतराई टीआई सोनल ग्वाल का कहना है कि गोदाम में छापा मारकर नकली डीजल फ्लूड जब्त किया गया है. उसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को कितना माल बेचा है. उसी आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft