Wednesday ,December 11, 2024
होमजुर्मनकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2.32 लाख के नकली नोट जब्त...

नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2.32 लाख के नकली नोट जब्त

 Newsbaji  |  Dec 09, 2024 12:16 PM  | 
Last Updated : Dec 09, 2024 12:16 PM
बलौदाबाजार जिले में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
बलौदाबाजार जिले में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में नकली नोट छापने की मशीन, प्रिंटर, कागज और 2.32 लाख रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं. यह घटना लवन थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. गिरोह का एक अन्य सदस्य फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लवन नगर में कुछ लोग नकली नोट लेकर आए हैं और उन्हें बाजार में खपाने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में छापा मारा और दो आरोपियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उनके पास से 100, 200 और 500 रुपये के कुल 6400 रुपये के नकली नोट बरामद हुए.

ये हैं पकड़े गए आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भुवन साहू उर्फ़ भूपेश (25 वर्ष) और तुषाल साहू उर्फ़ सोनू (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लवन थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नकली नोट छापने का काम किया. इसके लिए उन्होंने एक रंगीन प्रिंटर और अन्य उपकरण खरीदे. आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि नकली नोट और उपकरण रायपुर के विनायक नगर भाठागांव स्थित किराए के मकान में रखे गए हैं.

मकान से बरामद हुआ नकली नोटों का जखीरा
पुलिस ने आरोपियों की जानकारी के आधार पर रायपुर में उनके किराए के मकान पर छापा मारा. वहां से 2.26 लाख रुपये के नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन और नकली नोट छापने के लिए उपयोग किए जाने वाले कागज बरामद किए गए. इस तरह, पुलिस ने कुल 2.32 लाख रुपये के नकली नोट और नकली नोट छापने में उपयोगी सामग्री जब्त कर ली.

फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस अब इस गिरोह के तीसरे सदस्य की तलाश कर रही है, जो नकली नोट बाजार में खपाने के लिए निकला हुआ था. इस मामले में लवन थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस घटना को नकली मुद्रा के बड़े नेटवर्क का हिस्सा मानते हुए जांच तेज कर दी है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft