Sunday ,November 24, 2024
होमजुर्मजम्मू-कश्मीर में जैश का आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी...

जम्मू-कश्मीर में जैश का आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

 Newsbaji  |  Nov 11, 2022 01:30 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है जो कुलगाम-शोपियां इलाके में एक्टिव था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां के कापरेन इलाके में आतंकियो के साथ मुठभेड़ चल रही है। अभी भी कुछ और आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है, जिसके चलते पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

इससे पहले सुरक्षा बलों ने गुरुवार को कुपवाड़ा में एक टेरर फंडिंग और रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। मामले में 6 आतंकियों को भी गिरफ्तार किया गया। कुपवाड़ा पुलिस और सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स और 47RR के साथ बुधवार को यह ऑपरेशन चलाया गया था। पकड़े गए आतंकियों से 5 पिस्तौल, 10 मैगजीन, 49 पिस्तौल, गोला बारूद, 2 ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद हुई।

बता दे कि, 01 नवंबर को सुरक्षा बलों ने 04 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें पुलवामा में 03 और अनंतनाग में 01 आतंकी का एनकाउंटर किया गया। पुलवामा में लश्कर के कमांडर मुख्तार भट को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

अब तक 181 आतंकी हुए ढेर
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस और सेना की जॉइंट टीम घाटी में लगातार ऑपरेशन ऑलआउट चला रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल (नवंबर के पहले हफ्ते तक) कुल 181 आतंकी मारे गए। इनमें 51 से ज्यादा विदेशी और 126 लोकल आतंकी थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुकाबिक घाटी में अभी कुल 134 एक्टिव आतंकी मौजूद हैं। इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी शामिल है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft