भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बार फिर बड़ी छापामार कार्रवाई की है. सोमवार की सुबह महादेव सट्टा एप के संचालक व मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी के नेहरू नगर स्थित निवास पर पहुंची टीम लगातार छानबीन कर रही है.
बता दें कि दीपक सावलानी जूस फैक्ट्री में सौरभ चंद्राकर का पार्टनर रहा था. बाद में वह उसके ऑनलाइन सट्टा एप के कारोबार में भी शामिल हो गया. फिर उसने अपना नाम बदलकर दुबई में डेरा डाल लिया था.
लेनदेन में करता है सहयोग
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दीपक महादेव एप के पैसों का लेनदेन करने में सौरभ चंद्राकर व रवि उप्पल का सहयोग करता रहा है. माना जा रहा है कि छानबीन से मिले दस्तावेजों व पूछताछ से कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती है.
यहां भी पहुंची टीम
ईडी की टीम ने दीपक के साथ ही सतनाम सिंह के शांति नगर निवास पर भी छापा मारा है. आपको बता दें कि पहले भी ईडी टीम यहां दबिश दे चुकी है. सभी स्थानों पर महादेव बैटिंग एप से जुड़े लोगों के यहां छानबीन की जा रही है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft