Friday ,November 22, 2024
होमजुर्ममहादेव सट्टा एप संचालक के बिजनेस पार्टनर के घर ईडी का छापा, छानबीन जारी...

महादेव सट्टा एप संचालक के बिजनेस पार्टनर के घर ईडी का छापा, छानबीन जारी

 Newsbaji  |  Oct 16, 2023 11:51 AM  | 
Last Updated : Oct 16, 2023 11:51 AM
भिलाई में ईडी की टीम ने महादेव सट्टा एप मामले में छापेमार कार्रवाई की है.
भिलाई में ईडी की टीम ने महादेव सट्टा एप मामले में छापेमार कार्रवाई की है.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बार फिर बड़ी छापामार कार्रवाई की है. सोमवार की सुबह महादेव सट्टा एप के संचालक व मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी के नेहरू नगर स्थित निवास पर पहुंची टीम लगातार छानबीन कर रही है.

बता दें कि दीपक सावलानी जूस फैक्ट्री में सौरभ चंद्राकर का पार्टनर रहा था. बाद में वह उसके ऑनलाइन सट्टा एप के कारोबार में भी शामिल हो गया. फिर उसने अपना नाम बदलकर दुबई में डेरा डाल लिया था.

लेनदेन में करता है सहयोग
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दीपक महादेव एप के पैसों का लेनदेन करने में सौरभ चंद्राकर व रवि उप्पल का सहयोग करता रहा है. माना जा रहा है कि छानबीन से मिले दस्तावेजों व पूछताछ से कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती है.

यहां भी पहुंची टीम
ईडी की टीम ने दीपक के साथ ही सतनाम सिंह के शांति नगर निवास पर भी छापा मारा है. आपको बता दें कि पहले भी ईडी टीम यहां दबिश दे चुकी है. सभी स्थानों पर महादेव बैटिंग एप से जुड़े लोगों के यहां छानबीन की जा रही है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft